scorecardresearch
 

गुरु पूर्णिमा पर साईं बाबा को रिकॉर्ड चढ़ावा, फिर भड़के शंकराचार्य

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने साईं बाबा को 'अपूजनीय' क्या बता दिया, साईं बाबा को मिलने वाला चढ़ावा बढ़ गया. गुरु पूर्णिमा पर इस बार साईं ट्रस्ट को 4.47 करोड़ का चढ़ावा आया. इस चढ़ावे ने पिछली गुरु पूर्णिमा कारिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement
X
Shirdi Sai Donations
Shirdi Sai Donations

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने साईं बाबा को 'अपूजनीय' क्या बता दिया, साईं बाबा को मिलने वाला चढ़ावा बढ़ गया. गुरु पूर्णिमा पर न सिर्फ शिरडी की दर पर आने वाले भक्तों की संख्या में इजाफा हुआ बल्कि लोगों ने साईं को गुरु मानकर दान भी खूब किया. गुरु पूर्णिमा पर इस बार साईं ट्रस्ट को 4.47 करोड़ का चढ़ावा आया. इस चढ़ावे ने पिछली गुरु पूर्णिमा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement

चढ़ावे पर भड़के शंकराचार्य
साईं मंदिर को इतने बड़े चढ़ावे से शंकराचार्य फिर भड़क गए हैं. ट्रस्ट को मिलने वाले चढ़ावे पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि दान दाताओ को सोचना चाहिए कि वे कहां दान कर रहे हैं. जरुरतमंदो को दान की जरूरत है न कि इस तरह के ट्रस्टों को.

हर साल टूट रहा चढ़ावे का रिकॉर्ड
शिरडी के साईं मंदिर में हर साल चढ़ावे का रिकॉर्ड टूट रहा है. साल 2012- 13 में शिरडी साईं मंदिर में 305.39 करोड़ रुपए का चढ़ावा आया. इसमें 35 किलो सोना, 385 किलो चांदी और 1.18 करोड़ के हीरे शामिल थे. वहीं मंदिर की हुंडी में 176 करोड़ रुपए कैश आए. जबकि 10 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा भी भक्तों ने चढ़ाई.

साल 2012 में साल 2011 का रिकॉर्ड टूट गया. साल 2011 में 276 करोड़ का चढ़ावा आया जिसमें 42 किलो सोना, 428 किलो चांदी और हुंडी में 160 करोड़ रुपए कैश आए थे. जबकि 8 करोड़ विदेशी करंसी आई थी.

Advertisement

शंकराचार्य की अपील का उल्टा असर?

साईं भक्तों का मानना है कि शंकराचार्य स्वरूपानंद ने साईं बाबा पर जो टीका टिप्पणी की उससे साईं बाबा की आस्था और पुख्ता हुई है. महाराष्ट्र के कृषि मंत्री राधाकृष्णा विखे पाटिल भी मानते हैं कि शंकरा चार्य विवाद के बाद साईं भक्तों की तादाद बढ़ी है.

साईं मंदिर के पास बेशुमार संपत्ति
शिरडी साईं मंदिर में इस वक्त 802 करोड़ रुपए फिक्स डिपॉजिट हैं. मंदिर ट्रस्ट के पास 305 किलो सोना है, 3647 किलो चांदी और 3.5 करोड़ के हीरे हैं. शिरडी साईं बाबा सनातन ट्रस्ट का ये मंदिर महाराष्ट्र का सबसे धनी मंदिर है, जिसकी कमाई लगातार बढ़ रही है. बताया जाता है कि मंदिर की कमाई में हर साल 68 करोड़ से ज़्यादा की बढ़ोतरी हो रही है.

Advertisement
Advertisement