साईं बाबा की पूजा को लेकर देशभर में चल रहे विवाद पर शंकराचार्य और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ओर से विरोध किए जाने के बाद अब योगगुरु बाबा रामदेव ने भी इस पर टिप्पणी की है. बाबा रामदेव ने कहा कि साईं भगवान नहीं है.
झारखंड की राजधानी रांची में एक योग शिविर का आयोजन कर रहे बाबा रामदेव ने कहा कि साईं को लेकर जो विवाद चल रहा है उसमें लोग बिना वजह उलझ रहे हैं. साईं एक महान व्यक्ति थे, लेकिन भगवान नहीं थे. उन्हें भगवान का दर्जा देना गलत है.
RSS ने भी किया था विरोध
इसके पहले साईं बाबा को लेकर चल रहे विवाद पर संघ ने अपना पक्ष रखा था. संघ के सरकार्यवाहक भैयाजी जोशी ने कहा था कि न तो खुद साईं ने, न ही समाज ने उन्हें भगवान माना. रांची में ही RSS के एग्जीक्यूटिव मीटिंग के बाद रविवार को उन्होंने कहा कि ऐसे विषयों पर विवाद खड़ा करके समाज में विद्वेष नहीं फैलाना चाहिए.
शंकराचार्य ने नेताओं पर भी उठाया सवाल
वहीं, इस मुद्दे पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने पलटवार करते हुए कहा था कि साईं को महापुरूष बताने वाले नेताओं ने उनके चरित्र के बारे में नहीं पढ़ा. शंकराचार्य ने आरएसएस को घेरते हुए कहा, ये राम मंदिर पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, इन्हें बनाना नहीं है.
बता दें कि साईं की पूजा के खिलाफ शंकराचार्य ने ही अभियान शुरू किया है. वह साईं की पूजा और उन्हें भगवान मानने का विरोध कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने बाकायदा धर्म संसद भी बुलाई थी.