राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने आज यहां एक समारोह में प्रसिद्ध मृदंगम वादक उमयलपुरम के. शिवरामन, आरबीआई के पूर्व गवर्नर वाय.वी. रेड्डी और अदाकारा जोहरा सहगल को पद्म विभूषण से सम्मानित किया.
राष्ट्रपति भवन में एक शानदान समारोह में प्रवासी होटलियर संत सिंह चटवाल, संगीतकार इलैयाराजा और जानेमाने उद्योगपति विंदी बांगा को पद्म भूषण पुरस्कारों से नवाजा गया.
इस मौके पर सचिन तेंदुलकर के गुरू रमाकांत आचरेकर, बॉक्सर विजेंदर सिंह, अभिनेत्री रेखा, ऑस्कर अवार्ड विजेता रेसुल पोकुट्टी और कार रेसर नारायण कार्तिकेयन को पद्मश्री से विभूषित किया गया.
अभिनेता सैफ अली खान जब राष्ट्रपति से पद्मश्री प्राप्त करने पहुंचे तो अशोक हाल में तालियां गूंज उठीं. इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे.
सैफ के साथ अभिनेत्री करीना कपूर भी समारोह में पहुंचीं.
पेंटर अकबर पद्मसी, पूर्व कैबिनेट सचिव और योजना आयोग के वर्तमान सदस्य बी.के. चतुर्वेदी, शिक्षाविद मूसा रजा, अनिल बोरदिया और ज्ञान प्रकाश चोपड़ा को पद्म भूषण से नवाजा गया.
पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करने वाले अन्य लोगों में हृदयरोग विशेषज्ञ बी.एम. हेगडे, परमाणु वैज्ञानिक विकास सिन्हा, इतिहासकार विपिन चंद्रा, कत्थक कलाकार कुमुदिनी लखिया, पंचवैद्य से जुड़े कुझुर नारायण मरार, मल्लिका साराभाई, संगीतकार श्रीनिवास खाले, सारंगी वादक उस्ताद सुल्तान खान और आयुर्वेद चिकित्सक ईटी नारायणन मूस थे. मूर्तिकार अजरुन प्रजापति, असमिया रंगकर्मी अरुण शर्मा, यकृत प्रतिरोपण विशेषज्ञ अरविंदर सिंह सोएन, सामाजिक कार्यकर्ता दीप चंद्र जोशी, उद्यमी दीपक पुरी, मणिपुरी रास कलाकार हाओबाम ओंगबी गांगबी देवी और जर्मन मूल के हर्मन कुलके को पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किये गये.{mospagebreak}
सत्यजीत रे के लिए कैमरा संभालने वाले निमई घोष, संगीतकार शोभा राजू, पर्यावरण कार्यकर्ता रंजीत भार्गव, टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन, उद्योगपतियों इरशाद मिर्जा, कपिल मोहन, निरमा के संस्थापक करसनभाई पटेल और टीएन मनोहरन ने भी पद्मश्री प्राप्त किया.
कश्मीर घाटी में आतंकवाद से लड़ने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले गुलाम मोहम्मद मीर भी पद्मश्री प्राप्त करने वालों में शामिल थे. कश्मीर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति हमीदी कश्मीरी, समाजसेवी सुधा कौल, सुधीर पारिख, कुरियन जान मेलामपरंबिल और का्रंति शाह को पद्मश्री प्रदान किया गया.
इसके अलावा जानेमाने सर्जन केएस गोपीनाथ, भूगर्भशास्त्री वीपी डिमरी, शिक्षाविद रोमुअल्ड डिसूजा और वायजी राजलक्ष्मी पार्थसारथी तथा गालिब इंस्टीट्यूट के न्यासी सादिक उर रहमान किदवई भी पद्मश्री पाने वालों में थे.