scorecardresearch
 

सायना नेहवाल ने रचा एक और इतिहास

दुनिया में दसवें नंबर की बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने शुक्रवार को एक और इतिहास अपने नाम रच दिया है. 

Advertisement
X

भारत की बैडमिंटन स्टार सायना ने अपनी चमक पूरी दुनिया में बिखेर दी है. साइना नेहवाल मलेशिया में चल रही वर्ल्ड सुपर सीरीज़ के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. ये वही सायना हैं जिन्हें पासपोर्ट के लिए अपने ही देश में काफ़ी पापड़ बेलने पड़े. साइना ने मलेशिया की म्यू चू वांग को 21-10, 17-21, 21-16 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और इस जीत के साथ ही अंतिम चार में शामिल हो गईं.

टूर्नामेंट में अपना पहला ही मैच हारने के बाद साइना को क्वार्टर फाइनल लीग के दोनों मैच जीतने थे और साइना ने बिल्कुल वही किया. साइना इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल दौर तक पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं.

इससे पहले सायना नेहवाल कई कामयाबियां हासिल कर चुकी हैं. इसी साल नवंबर में उन्होंने वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियन का ख़िताब जीता. लेकिन इस होनहार खिलाड़ी को भी पासपोर्ट के लिए हील-हुज्जत सहनी पड़ी. मलेशिया जाने के लिए जब सानिया ने हैदराबाद पासपोर्ट दफ़्तर में अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए अर्ज़ी दी थी, तो तय समय सीमा के भीतर पासपोर्ट रिन्यू करने से इनकार कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement