scorecardresearch
 

सानिया मिर्जा विवाद: सायना नेहवाल ने सरकार पर लगाया वादाख‍िलाफी का आरोप

टेनिस ख‍िलाड़ी सानिया मिर्जा को तेलंगाना का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने के मामले पर अभी बवाल थमा भी नहीं है कि बैडमिंटन ख‍िलाड़ी सायना नेहवाल के ट्वीट ने नए विवाद को जन्म दे दिया है.

Advertisement
X
सायना नेहवाल
11
सायना नेहवाल

टेनिस ख‍िलाड़ी सानिया मिर्जा को तेलंगाना का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने के मामले पर अभी बवाल थमा भी नहीं है कि बैडमिंटन ख‍िलाड़ी सायना नेहवाल के ट्वीट ने नए विवाद को जन्म दे दिया है. सायना ने ट्विटर के जरिए अपना दर्द दुनिया के सामने रखते हुए कहा है कि आंध्र प्रदेश की सरकार ने उन्हें नकद इनाम देने का वादा अभी तक नहीं निभाया है.

Advertisement

सायना ने ट्वीट किया है, 'आंध्र प्रदेश की सरकार ने 2012 लंदन ओलंपिक के बाद उन्हें नकद इनाम देने की घोषणा की थी लेकिन सरकार का वो वादा अभी अधूरा है.' सायना ने हालांकि यह भी कहा कि वो सानिया मिर्जा को तेलंगाना का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने से खुश हैं.

गौरतलब है कि दो साल पहले ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर सायना ने ऐसा कारनामा करने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन ख‍िलाड़ी होने का कीर्तिमान बनाया था. उस वक्त आंध्र प्रदेश के सीएम एन. किरण कुमार रेड्डी ने नेहवाल को 50 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया था.

इस विवाद पर बैडमिंटन ख‍िलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में उनके साथ भी सानिया मिर्जा की तरह व्यवहार हो सकता है. ज्वाला ने सोशल मीडिया पर लिखा है,

Advertisement

 

क्या है सानिया मिर्जा विवाद?

सानिया मिर्जा को तेलंगाना का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर प्रदेश बीजेपी के नेता के. लक्ष्मण ने कहा कि सानिया का तेलंगाना से कोई लेना-देना नहीं है और अब वह पाकिस्तान की बहू हैं. बीजेपी नेता के इस बयान पर काफी हंगामा मचा.

हालांकि, इस विवाद पर सानिया मिर्जा ने कहा है कि उनकी शादी भले ही पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुई है, लेकिन वह भारतीय हैं और मरते दम तक भारतीय ही रहेंगी.

Advertisement
Advertisement