बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने आज अपने कैरियर का दूसरा सुपर सीरिज खिताब जीत लिया जब सिंगापुर ओपन के फाइनल में उसने क्वालीफायर जू यिंग तेइ को सीधे गेम में हराया.
शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना ने सिर्फ 33 मिनट में चीनी ताइपै की तेइ को 21-18, 21-15 से मात दी.
दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी साइना अकेली भारतीय बची थी. उनके साथी खिलाड़ी सेमीफाइनल चरण से ही बाहर हो चुके थे. सायना ने पिछले साल जून में इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरिज जीती थी. पिछले सप्ताह उसने इंडियन ओपन ग्रां प्री गोल्ड खिताब अपने नाम किया था.
आज के मैच में शुरूआती चरण में मुकाबला बराबरी का लग रहा था जब साइना एक समय 18-18 से बराबरी पर थी. इसके बाद उसने सात स्मैश विनर लगाये जबकि उसकी प्रतिद्वंद्वी तीन विनर ही लगा सकी.
दूसरे गेम में सायना ने उसे वापसी का कोई मौका नहीं दिया.