scorecardresearch
 

सायना ने सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज जीती

बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने आज अपने कैरियर का दूसरा सुपर सीरिज खिताब जीत लिया जब सिंगापुर ओपन के फाइनल में उसने क्वालीफायर जू यिंग तेइ को सीधे गेम में हराया.

Advertisement
X

बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने आज अपने कैरियर का दूसरा सुपर सीरिज खिताब जीत लिया जब सिंगापुर ओपन के फाइनल में उसने क्वालीफायर जू यिंग तेइ को सीधे गेम में हराया.

Advertisement

शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना ने सिर्फ 33 मिनट में चीनी ताइपै की तेइ को 21-18, 21-15 से मात दी.

दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी साइना अकेली भारतीय बची थी. उनके साथी खिलाड़ी सेमीफाइनल चरण से ही बाहर हो चुके थे. सायना ने पिछले साल जून में इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरिज जीती थी. पिछले सप्ताह उसने इंडियन ओपन ग्रां प्री गोल्ड खिताब अपने नाम किया था.

आज के मैच में शुरूआती चरण में मुकाबला बराबरी का लग रहा था जब साइना एक समय 18-18 से बराबरी पर थी. इसके बाद उसने सात स्मैश विनर लगाये जबकि उसकी प्रतिद्वंद्वी तीन विनर ही लगा सकी.

दूसरे गेम में सायना ने उसे वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

Advertisement
Advertisement