केंद्र सरकार ने सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है.
दिल्ली के उप राज्यपाल के ऑफिस ने 1984 के दंगे के मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ सीबीआई को इजाजत दी है. गौरतलब है कि संसद सत्र के दौरान राज्यसभा में गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा था कि सीबीआई ने जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार पर केस दर्ज करने के लिए मंजूरी मांगी है. उन्होंने कहा था कि सीबीआई ने टाइटलर और सज्जन कुमार के खिलाफ चार अन्य मामलों में जांच करने की इजाजत भी मांगी है.