इलाहाबाद के नजदीक छिवकी स्टेशन के पास गुरुवार रात को फैजाबाद से मुंबई जा रही साकेत एक्सप्रेस में आग लग गई. विकलांग और पार्सल बोगी के पास आग लगने से ट्रेन में अफरातफरी मच गई. इस आग में कुछ बोगियां जलकर खाक हो गईं. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
मंत्री और उनकी पत्नी को ट्रेन में लूटा
ट्रेन में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं लग पाया है. देखते ही देखते पूरी ट्रेन की बोगी धूं धूं कर जलने लगी और लोगों के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा होकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. स्थानीय लोगों से आग काबू में न आने पर फायर ब्रिगेड का सहारा लिया गया. लेकिन तब तक बोगियां जलकर खाक हो चुकी थीं. काफी देर तक आग लगी रही लेकिन मौके पर कोई भी रेलवे का अधिकारी नहीं पहुंचा.
बोगियों के जल जाने और आग पर काबू पाने के बाद विकलांग और पार्सल बोगी को ट्रेन से अलग किया गया और फिर कहीं जा कर ट्रेन को आगे रवाना किया जा सका. इस चक्कर में ट्रेन लगभग चार घंटे लेट हो चुकी थी और इस दौरान इलाहाबाद-मुंबई रूट बाधित रहा.