अक्सर विवादित बयानों के लिए मशहूर भाजपा के सांसद साक्षी महाराज ने अब एमआईएम के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी पर करारा हमला बोला है. साक्षी महाराज ने मुंबई हमलों के आरोपी याकूब मेमन को फांसी दिए जाने का विरोध करने के लिए ओवैसी पर कड़ा प्रहार किया.
संविधान का पालन करें सब
साक्षी महाराज ने कहा कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. या तो इस देश के संविधान का पालन करो या पाकिस्तान चले जाओ.
मेमन के मामले को लेकर विरोध
गौरतलब है कि ओवैसी ने मुंबई बम धमाकों के दोषी और दाऊद इब्राहिम के सिपहसालार याकूब मेमन को फांसी देने के मामले पर कड़ी आपत्ति जताई थी. ओवैसी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह धर्म को आधार बनाकर फांसी दे रही है.
30 को फांसी दी जाएगी मेमन को
सुप्रीम कोर्ट ने याकूब की क्यूरेटिव याचिका को मंगलवार को खारिज कर दी है, उसे 30 जुलाई को फांसी दी जाएगी. तकरीबन 22 साल पहले 12 मार्च 1993 को मुंबई में सीरियल धमाके किए गए थे, जिसमें 257 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 लोग घायल हो गए थे.
याकूब 'डी' कंपनी का सिपहसालार
इन धमाकों के पीछे अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का हाथ था. याकूब मेमन 'डी' कंपनी का सबसे बड़ा सिपहसालार है और यही मुंबई धमाकों का सबसे बड़ा प्लांटर भी है. सुप्रीम कोर्ट ने 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के दोषी याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन की याचिका को खारिज करते हुए उसकी फांसी की सजा को बरकरार रखा है.