चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की जीत पर कश्मीर में खुशी को लेकर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सख्त टिप्पणी की है. साक्षी महाराज ने ऐसे लोगों को जेल में डालने की बात कही है. वहीं गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने भी मीरवाइज के इस रुख की आलोचना की है.
पाकिस्तान के मैच जीतने पर अलगाववादी नेता मीरवाइज के बयान पर भी साक्षी महाराज ने ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे पाकिस्तान चले जाना चाहिए. उन्होनें कहा कि ये लोग खाते यहां का है और गीत वहां के गाते हैं.
पाकिस्तान से बड़ा खतरा ऐसे लोग
साक्षी महाराज ने कहा कि हिंदुस्तान को इतना बड़ा खतरा पाकिस्तान से नहीं, बल्कि ऐसे आस्तीन के सांपों से है. जो पाकिस्तान के मैच जीतने पर जश्न मनाते हैं.
वहीं साक्षी महाराज ने छोटे बच्चों को आजादी की बात सिखाने वाले वीडियो पर भी टिप्पणी की. साक्षी महाराज ने इसे गलत तरीका करार दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों में ऐसे राष्ट्रविरोधी ठीक नहीं है.
गृह राज्यमंत्री ने भी की आलोचना
गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने भी उमर फारूक की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि देश के किसी नागरिक को ऐसा नहीं करना चाहिए. अहीर ने कहा कि अलगाववादी नेताओं को पाकिस्तान से फंड आता है, जिसकी जांच चल रही है. ऐसे में इन लोगों से और क्या उम्मीद की जा सकती है.
दरअसल, बुधवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. पाकिस्तान की इस जीत के बाद कश्मीर के कई इलाकों में जश्न मनाया गया. अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने भी पाकिस्तान की जीत पर ट्वीट किया. उन्होंने भी पाकिस्तान के खेल की तारीफ की और फाइनल के लिए बधाई दी.
मीरवाइज के इसी ट्वीट पर साक्षी महाराज ने कसख्त ऐतराज जताया और उन्हें जेल में डालने की बात कही.
बता दें कि पाकिस्तान इंग्लैंड को हराकर चैंपिंयस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है. अगर दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया टीम बांग्लादेश को हराती है तो फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टक्कर होगी.