गैंगस्टर अबू सलेम तथा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के करीबी सहयोगी मोहम्मद मुस्तफा दौसा के बीच कल यहां आर्थर रोड जेल में झगड़े के बाद दोनों को अलग अलग जेलों में भेज दिया गया है. मामले की जांच शहर पुलिस को सौंप दी गयी है.
जेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सलेम को नवी मुंबई की टालोजा जेल भेजा गया है, वहीं दौसा को ठाणे केंद्रीय जेल स्थानांतरित कर दिया गया है.
सलेम पर दौसा और उसके साथियों ने कल एक चम्मच से हमला कर दिया था. इससे पहले उनके बीच कहासुनी हो गयी थी.
दौसा और उसके सहयोगियों के खिलाफ एनएम जोशी मार्ग थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच अब शहर पुलिस की अपराध शाखा करेगी.
सलेम 2005 में पुर्तगाल से अपने प्रत्यर्पण के बाद से आर्थर रोड जेल में बंद हैं. उस पर हत्या के दो मामले समेत नौ मामले चल रहे हैं.
दाउद के करीबी सहयोगी दौसा को मार्च 2003 में दुबई से लाया गया था और वह भी 1993 के विस्फोटों के मामले में मुकदमे का सामना कर रहा है.