नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों में एक और जाना-माना नाम जुड़ गया है. यह हैं अभिनेता सलमान खान के पिता और फिल्म 'शोले' के लेखक सलीम खान. सलीम ने गुजरात दंगों के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी का बचाव किया है.
आज तक से खास बातचीत में सलीम खान ने साफ-साफ कहा कि नरेंद्र मोदी लोगों के निशाने पर इसलिए रहते हैं, क्योंकि दंगो के बाद भी उन्होंने बार-बार चुनाव जीते. मोदी के बचाव के लिए सलीम ने 1992 के मुंबई दंगों और हाल के मुज्जफरनगर दंगो का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, '1992 में मुंबई में हुए दंगो के लिए कोई उस वक्त के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को नहीं कोसता. यहां तक कि कोई उनका नाम भी नहीं जानता.'
सलीम खान ने लगभग मोदी की भाषा में कहा, '12-15 साल गुजरात में कोई दंगा नहीं हुआ.' हालांकि सलीम खान ने किसी राजनीतिक रैली में मोदी का समर्थन करने से मना कर दिया, लेकिन गुजरात दंगों के मुद्दे पर वह खुलकर मोदी का बचाव करते नजर आए.
इससे पहले सलमान खान भी अपनी फिल्म 'जय हो' की प्रमोशन के लिए मोदी से मिलने अहमदाबाद गए थे. वहां मोदी के साथ पतंग उड़ाती उनकी तस्वीरें खूब शेयर की गई थीं.
तब उन्होंने कहा था, 'मैं चाहता हूं कि बेस्ट मैन पीएम बने और आप सबके सामने गुड मैन (मोदी) खड़ा है.' कई लोगों ने इसे सलमान की ओर से मोदी की तारीफ की तरह लिया था और इसके लिए सलमान की आलोचना भी की थी.