scorecardresearch
 

गूगल सर्च में टॉप पर रहे सलमान-कैटरीना

गूगल इंडिया के साल 2013 के सर्च ट्रेंड्स के अनुसार बॉलीवुड अभिनेताओं में सलमान खान को सबसे ज्‍यादा सर्च किया गया जबकि अभिनेत्रियों में कटरीना टॉप पर रहीं.

Advertisement
X
सलमान खान/कटरीना कैफ
सलमान खान/कटरीना कैफ

गूगल इंडिया के साल 2013 के सर्च ट्रेंड्स के अनुसार बॉलीवुड अभिनेताओं में सलमान खान को सबसे ज्‍यादा सर्च किया गया जबकि अभिनेत्रियों में कटरीना टॉप पर रहीं.

Advertisement

बॉलीवुड सितारों की अगर बात करें तो गूगल की इस लिस्‍ट में सलमान खान अभिनेताओं में टॉप पर रहे हैं. सलमान को 2013 में गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च किया गया है. वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को दूसरा नंबर मिला है. तीसरे नंबर पर हैं हर-दिल-अजीज रणबीर कपूर. रणबीर कपूर की फिल्‍म ये जवानी है दीवानी साल की सबसे सफल फिल्‍मों में से एक रही. अमिताभ बच्‍चन और वरुण धवन भी इस लिस्‍ट में शामिल हैं.

ये हैं बॉलीवुड के हीरो टॉप टेन...
1. सलमान खान
2. शाहरुख खान
3. रणबीर कपूर
4. अक्षय कुमार
5. रितिक रोशन
6. शाहिद कपूर
7. अमिताभ बच्चन
8. संजय दत्त
9. अजय देवगन
10. वरुण धवन

बॉलीवुड हीरोइनों की लिस्‍ट में कटरीना कैफ टॉप पर रही हैं और गूगल पर लोगों ने सबसे ज्‍यादा कैट को ही सर्च किया है. दूसरा नंबर है दीपिका पादुकोण का. दीपिका की एक के बाद एक 4 फिल्‍में 100 करोड़ी क्‍लब में शामिल हुई और दीपिका ने बॉलीवुड में अपना सिक्‍का जमा लिया. तीसरा नंबर है करीना कपूर का. हालांकि करीना की फिल्‍मों के लिहाज से उनके लिए अच्‍छा नहीं रहा लेकिन गूगल सर्च में करीना को खूब सर्च किया गया.

Advertisement

चौथे नंबर पर है प्रियंका चोपड़ा. प्रियंका चोपड़ा इस साल अपने गाने एग्‍जॉटिक के लिए तो सर्च की ही गई, साथ ही उनकी फिल्‍म कृष-3 ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर झंडे गाड़े. प्रियंका ने इस साल दो आईटम नंबर में भी नजर आईं. पहले तो फिल्‍म 'शूट आउट ऐट वडाला' के गाने 'बबली बदमाश' में उन्‍होंने धमाल मचाया तो दूसरी ओर फिल्‍म 'रामलीला' के गाने 'राम चाहे लीला चाहे' में भी उन्‍हें खूब सराहा गया.

ये हैं बॉलीवुड के हीरोइन टॉप 10...
1. कटरीना कैफ
2. दीपिका पादुकोण
3. करीना कपूर
4. प्रियंका चोपड़ा
5. ऐश्वर्या राय बच्चन
6. अनुष्का शर्मा
7. श्रद्धा कपूर
8. माधुरी दीक्षित
9. जिया खान
10. सोनाक्षी सिन्हा

इस साल गूगल पर छाई रहीं सनी लियोन
आशिकी-2 ने चेन्नई एक्सप्रेस और कृष-3 को पछाड़ा गूगल सर्च में
भारतीयों को सबसे ज्यादा चिंता है ट्रेन टिकट की
स्पोर्ट्स की गूगल सर्च में भी टॉप पर सचिन
2013 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए नेताओं में मोदी और केजरीवाल
2013 में ये रहे भारत के टॉप-10 गूगल ट्रेंड

Live TV

Advertisement
Advertisement