scorecardresearch
 

देश से माफी मांगे सलमान: सलीम खान

सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा है कि सलमान अपने बयान पर देश से माफी मांगें.

Advertisement
X

Advertisement

सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा है कि सलमान अपने बयान पर देश से माफी मांगें.

दरअसल सलमान खान ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि इस हमले को लेकर इसलिए हाय-तौबा मची क्योंकि इसमें पांच सितारा होटलों में रहनेवाले और रईस लोग निशाना बने थे.

उन्होंने पाकिस्तान तक को क्लीन चिट दे दी और कहा कि इस हमले में पाकिस्तान सरकार का कोई हाथ नहीं है. उन्होंने यहां तक कहा कि मुंबई पर हमला भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी का नतीजा है.

इस बयान पर बवाल मच गया.महाराष्ट्र सरकार से लेकर तमाम पार्टी के नेताओं ने ने इस बयान पर आपत्ति जताई और अब खुद सलमान के पिता भी बोल पड़े कि सलमान को माफी मांगनी चाहिए.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हान ने कहा है कि आंतकवादी हमले को लेकर गरीबी और अमीरी का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है.महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल ने भी सलमान के बयान पर कडी प्रतिक्रिया जताई है.

Advertisement

शिवसेना नेता संजय राउत के कहा है कि सलमान ने राष्ट्र विरोधी काम किया है. उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.

26 नंवबर 2008 को मुंबई में हुआ आतंकी हमला देश का सबसे खौफनाक आतंकी हमला है.इस हमले का दर्द आज भी दिलों को कचोटता है और मुल्क में हर किसी के जमीर को झकझोरता है कि आखिर कब तक यह सब बर्दाश्त करते रहेंगे हम, कब तक आतंकी हमले में हम अपने बेकसूर भाईयों बहनों को खोते रहेंगे हम?

सलमान खान बयान देते हुए भूल गए कि कसाब और उसके साथियों ने जब मुंबई में खून खराबा मचाया था तो छत्रपति शिवाजी स्टेशन से लेकर कामा हॉस्पीटल तक गरीब और आम जनता ही मारी गई थी.

मुंबई हमले पर बयान देते हुए फिल्म अभिनेता सलमान खान ये भी भूल गए कि मुंबई में हुए आतंकी हमलों के जिम्मेदार लोगों को बचाने में पाक सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

सलमान को यह भी ध्यान नहीं रहा कि मुंबई के आतंकी हमले के पीछे पाक खूफिया एजेंसी का ही हाथ बताया जा रहा है. सलमान खुलकर पाकिस्तान के पक्ष में बयान दिया.

सलमान यही नहीं रुके उन लोगों के दिलों को भी चकनाचूर कर दिया जो मुंबई हमले के दौरान आतंक के खिलाफ मशाल लेकर निकले थे और आतंकी हमलों को अब कभी नहीं बर्दाश्त करने की कसमें खाई थीं.

Advertisement
Advertisement