बॉलीवुड के नामचीन स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने कहा है कि उनके बेटे सलमान खान को उस मामले में ट्वीट नहीं करना चाहिए था, जिस बारे में उन्हें कम जानकारी हो. सलीम खान ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा कि सलमान को सेलेब्रिटी होने की वजह से टारगेट किया जा रहा है.
सलीम खान ने याकूब मेमन की फांसी से जुड़े सलमान के ट्वीट्स को 'बेवकूफी भरी बातें' करार दिया. सलीम ने कहा कि अन्य लोगों को भी सलमान के उन ट्वीट्स को यही समझकर खारिज कर देना चाहिए था.
सलीम खान ने कहा कि अगर सलमान सेलेब्रिटी न होते, तो उनके खिलाफ इतना विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ होता. उन्होंने कहा कि याकूब मेमन की फांसी की सजा पर रोक लगाने की मांग तो कई अन्य लोगों ने भी की, लेकिन उनके घर पर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ. सलीम ने कहा, 'प्रदर्शनकारी किसी और के घर पर जाते, तो उन्हें इतनी पब्लिसिटी नहीं मिलती.'
सलीम खान ने कहा कि बीजेपी नेता आशीष शेलार ने सलमान की जमानत रद्द करने की मांग कर दी. साथ ही बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने तो इस मुद्दे को संसद में उठाने तक की बात कही, जैसे देश में इससे बड़ी कोई समस्या ही नहीं हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता की सलमान से निजी समस्या है.
सलीम खान ने अपने बेटे के बारे में कहा, 'मुझे बड़ी खुशी होती है, जब कोई मुझे कोई सलमान का पिता कहता है. हर पिता की यही चाह होती है कि उसका बेटा उससे आगे निकले.' इस देश से दिल से जुड़ाव के बारे में सलीम ने कहा, 'मैं इस मुल्क से बहुत मुहब्बत करता हूं.'