scorecardresearch
 

सलमान खान केस: फैसले से खुश नहीं है पीड़ित परिवार

हिट एंड रन केस में कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल जेल की सजा सुना दी है. अदालत ने 13 साल बाद जो फैसला सुनाया, उससे मामले के पीड़ि‍तों के परिजन खुश नहीं हैं.

Advertisement
X
कोर्ट में पेशी के लिए जाते सलमान खान
कोर्ट में पेशी के लिए जाते सलमान खान

हिट एंड रन केस में कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल जेल की सजा सुना दी है. अदालत ने 13 साल बाद जो फैसला सुनाया, उससे मामले के पीड़ि‍तों के परिजन खुश नहीं हैं.

Advertisement

घटना में घायल हुए अब्दुल्ला की पत्नी ने सवाल किया कि इस फैसले से उसे क्या मिला? उन्होंने कहा कि अगर सलमान खान मुआवजे के तौर पर रुपये उसे दे देते, तो परिवार का भविष्य सुरक्षि‍त हो जाता.

अब्दुल्ला साल 2002 में बांद्रा में अमेरिकन बेकरी के सामने सो रहे थे. आरोप के मुताबिक, सलमान खान ने शराब के नशे में कुछ लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी थी, जिससे गोंडा का असरफा खेड़ा के अब्दुल्ला भी घायल हो गए थे. उसके बीवी-बच्चे अब भी टूटे फूटे मकान में जीवन बसर कर रहे हैं.

अब्दुल्ला की पत्नी रेशमा ने कहा, 'अदालत से हम खुश नहीं हैं. सलमान खान हमें आठ-दस लाख रुपया दे दें, तो हम अपने लड़के-बच्चे को पाल-पोस लें और पढ़ा-लिखा लें.'

Advertisement
Advertisement