scorecardresearch
 

सलमान खान की जातिसूचक टिप्पणी पर कोर्ट ने SC/ST आयोग से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

याचिका में आरोप लगाया गया है कि सलमान ने फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के प्रमोशन के दौरान अनुसूचित जाति को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. पटियाला कोर्ट में अभिनेता और अन्य के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है.

Advertisement
X
सलमाम खान
सलमाम खान

Advertisement

बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान, अभिनेत्री कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी और अन्य के खिलाफ जातिगत टिप्पणी करने के मामले में दायर याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने एससी/एसटी कमीशन से पूछा है कि सलमान खान और अन्य लोगों के खिलाफ दायर शिकायत पर अबतक क्या कार्रवाई हुई है.

पटियाला कोर्ट ने कमिशन को मामले में स्टेटस रिपोर्ट दायर करने का आदेश दिया है. इसके अलावा कोर्ट ने मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन और राजस्थान की कोतवाली में दर्ज एफआईआर से संबंधित जानकारी भी मांगी है. कोर्ट अब 5 मार्च को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा.

याचिका में आरोप लगाया गया है कि सलमान ने फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के प्रमोशन के दौरान अनुसूचित जाति को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. पटियाला कोर्ट में अभिनेता और अन्य के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है. सलमान खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बीते साल 22 दिसम्बर को रिलीज हुई थी. फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान और शिल्पा शेट्टी पर वाल्मीकि समाज के लिए जातिगत और अपमानजनक शब्द कहे जाने का आरोप है.

Advertisement

सलमान खान ने अपनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के प्रमोशन के दौरान अपने एक डांस स्टेप के बारे में बताते हुए जतिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. वहीं, शिल्पा ने इसी शब्द का इस्तेमाल करते हुए एक रिएलिटी शो में कहा था कि वो घर में भी अक्सर ऐसी ही दिखती हैं. मामले में सलमान और शिल्पा के खिलाफ मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज है.

Advertisement
Advertisement