scorecardresearch
 

'बेल' रतन धन पायो, सजा के 4 घंटे के भीतर वकीलों ने दिलवाई जमानत, घर पहुंचे सलमान खान

'हिट एंड रन' केस में दोषी ठहराए गए सलमान खान फिलहाल जेल जाने से बच गए हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें दो दिन की अंतरिम राहत देते हुए 8 मई तक जमानत दे दी है.

Advertisement
X
Salman Khan
Salman Khan

'हिट एंड रन' केस में दोषी ठहराए गए सलमान खान फिलहाल जेल जाने से बच गए हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें दो दिन की अंतरिम राहत देते हुए 8 मई तक जमानत दे दी है. सेशंस कोर्ट में जमानत की कागजी प्रक्रिया पूरी कर वह घर पहुंच गए. हाई कोर्ट में मामले पर अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी.

Advertisement

सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर के बाहर फैन्स का भारी हुजूम था, जिन पर काबू पाने के लिए पुलिस और सलमान के निजी बॉडीगार्डों को खासी मशक्कत भी करनी पड़ी. घर पर फिल्मी दुनिया के कई दोस्त सलमान का इंतजार कर रहे हैं.

हरीश साल्वे ने दिलाई जमानत
सलमान के लिए हाई कोर्ट से जमानत लेने का जिम्मा मशहूर वकील हरीश साल्वे को सौंपा गया था. साल्वे ने कोर्ट के सामने दलील दी कि अब तक सेशंस कोर्ट के आदेश का ऑपरेटिव पार्ट ही उन्हें मिला है और पूरे आदेश की कॉपी आने से पहले सलमान को जेल में नहीं डाला जा सकता. साल्वे ने कहा कि आदेश की पूरी कॉपी मिलने के बाद सलमान खुद सरेंडर कर देंगे. कोर्ट ने यह दलील स्वीकार करते हुए सलमान की जमानत दो दिन के लिए बढ़ा दी.  बताया जा रहा है कि इसके बाद सलमान ने अपनी मां को फोन कर कहा, 'मैं घर आ रहा हूं.' सेशंस कोर्ट में 20 हजार रुपये का बॉन्ड भरने के बाद वह अपने भाई अरबाज, बहनों अर्पिता-अलवीरा और बॉडीगार्ड शेरा के साथ घर रवाना हो गए.

Advertisement
सेशंस कोर्ट में बैठे रहे सलमान
हाई कोर्ट की कार्यवाही के दौरान सलमान सेशंस कोर्ट में ही बैठे रहे. जमानत की खबर लेकर उनकी बहन अलवीरा सेशंस कोर्ट पहुंची और स्टार एक्टर को इस बारे में बताया. कोर्ट में जमा हुए फैन्स ने सलमान को देखकर हाथ हिलाया तो जवाब में सलमान मुस्कुरा दिए. सेशंस कोर्ट में अरबाज और बॉडीगार्ड शेरा समेत सलमान के साथ आए लोगों ने वड़ा-पाव खाया. इसके बाद वकील और बहन अलवीरा जमानत की कॉपी लेकर सेशंस कोर्ट पहुंचे और कागजी कार्रवाई पूरी की गई.
जमानत से खड़े होते हैं सवाल: आभा सिंह
जमानत के आदेश के बाद मामले में याचिकाकर्ता आभा सिंह ने परोक्ष रूप से निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा, 'सलमान को हाई कोर्ट से ऑपरेटिव ऑर्डर के आधार पर जमानत मिल गई. यह हाई कोर्ट का आदेश है तो मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकती है. लेकिन इससे कुछ सवाल जरूर खड़े होते हैं.'

इससे पहले मुंबई की एक सेशंस कोर्ट ने 13 साल बाद दिसबंर 2002 की उस काली रात को लेकर अपना फैसला सुनाया. 'हिट एंड रन' केस में सलमान खान को सभी आरोपों में दोषी माना और पांच साल कैद की सजा सुनाई. सलमान को आर्थर रोड जेल भेजा जाना था, लेकिन जमानत मिलने के बाद उन्हें अंतरिम राहत मिल गई. उधर मामले में पीड़ित मोहम्मद कलीम ने कहा कि वह सजा से खुश हैं पर उन्हें मुआवजा भी मिलना चाहिए. {mospagebreak}

भाई-बहन और करीबी रहे कोर्ट में मौजूद
सुनवाई के दौरान सलमान खान के साथ उनके भाई-बहन और फिल्म इंडस्ट्री के करीबी दोस्त मौजूद रहे. उनकी बहन अलवीरा और अर्पिता भी वकील के साथ हाई कोर्ट पहुंचीं. उधर सेशंस कोर्ट में भाई अरबाज खान कोर्ट कैंटीन से सलमान के लिए 'डायट कोक' ले जाते देखे गए. सलमान सेशंस कोर्ट की खिड़की पर भाई अरबाज और बहन अर्पिता के साथ खड़े देखे गए. फिल्म प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री भी उनके साथ थे.

Advertisement

सेशंस कोर्ट ने सलमान पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. सजा सुनाए जाने के बाद कोर्टरूम में सलमान की आंखों में आंसू आ गए. सलमान और उनके वकील को अब फैसले की कॉपी का इंतजार है. फैसला सुनने के बाद सलमान कोर्ट रूम में बाबा सिद्दीकी के साथ सिर झुकाकर बैठे रहे.

गौरतलब है कि गैर इरादतन हत्या मामले में सलमान को 10 साल तक कैद की सजा सुनाई जा सकती थी. लेकिन जाहिर तौर पर सजा सुनाने से पहले कोर्ट ने बचाव पक्ष के दलीलों पर भी गौर किया है. सलमान हिट एंड रन मामले में पहले ही 18 दिन जेल में बिता चुके हैं, लिहाजा कुल सजा में से इसे घटाया जाएगा.

फैसले में क्या
फैसला सुनाते हुए जज ने कहा, 'यह साफ है और साबित होता है कि घटना की रात आप ही गाड़ी चला रहे थे और आपने शराब पी रखी थी.' जज ने इस दौरान बीएमडब्ल्यू केस का भी जिक्र किया. जबकि सलमान ने कोर्टरूम में एक लफ्ज भी नहीं कहा. जब जज से सलमान से पूछा कि क्या आप जानते हैं आपको 10 साल की कैद हो सकती है, सलमान ने अपना सिर झुका लिया.{mospagebreak}

वकील ने दिया चैरिटी का हवाला
कोर्ट में सजा के लिए बहस के दौरान सलमान खान के वकील ने सजा में नरमी बरतने की अपील की. इस दौरान सलमान के वकील ने अभि‍नेता की चैरिटी का भी हवाला दिया. वकील ने कहा, 'हम मुआवजे के लिए तैयार हैं. सलमान ने 600 बच्चों का इलाज करवाया है. वह चैरिटी के लिए 42 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं.' वकील ने नरमी बरतने के लिए सलमान के बीमार होने की भी अर्जी दी है. वकील ने कहा कि सलमान को दिल की बीमारी है. वह न्यूरो संबंधी बीमार से भी पीड़ि‍त हैं.

Advertisement

सलमान की मां बीमार
कोर्ट में फैसले के बाद सजा पर बहस शुरू हुई. इसके थोड़ी देर बाद सलमान का परिवार कोटरूम से बाहर निकल गया. इस दौरान सलमान के छोटे भाई सोहेल खान भावुक दिखे, वहीं खबर है कि सलमान की मां सलमा खान बीमार हो गई हैं. फैसला आने के बाद वह बेहोश भी हो गईं.

कोर्ट में ही रो पड़ी बहनें
फैसला आने के ठीक बाद सलमान की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता कोर्टरूम में ही रोने लगीं. सोहेल खान भी कोर्ट में भावुक हुए. कोर्टरूम में भीड़ थी. सलमान के कुछ समर्थक भी कोर्टरूम में पहुंचे थे. भीड़ और शोर के कारण थोड़ी देर के लिए कोर्ट की कार्यवाही को रोका भी गया.

किन धाराओं में दोषी
कोर्ट ने सलमान को धारा 304 पार्ट-2 (गैर इरादतन हत्या), 337 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालना), 427 (संपत्ति को नुकसान), 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) के तहत दोषी माना है. गैर इरादतन हत्या के तहत सलमान को 10 साल कैद की सजा हो सकती है.

बताया जाता है कि फैसले के वक्त सलमान खान बिल्कुल स्तब्ध थे. वह बार-बार अपना पसीना पोछ रहे थे. कोटरूम में सलमान का परिवार भी मौजूद था और सभी कोर्ट के फैसले से सन्न थे.

इससे पहले बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे सलमान खान परिवार समेत मुंबई सेशन कोर्ट पहुंचे. सलमान के साथ भाई अरबाज और सोहेल के साथ ही बहन अर्पिता और अलवीरा का परिवार भी था.{mospagebreak}

Advertisement


 

अदालत के लिए निकलने से पहले सलमान को उनके पिता ने गले लगाकर रवाना किया. अदालत के फैसले से पहले बीती रात सलमान के मुंबई स्थि‍त घर पर उनसे मिलने वालों का तांता लगा. इस दौरान सुपरस्टार शाहरुख खान भी सलमान से मिलने पहुंचे.


जानकारी के मुताबिक, सलमान की छोटी बहन अर्पिता ने शाहरुख को मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में रिसीव किया. करीब एक घंटे तक शाहरुख सलमान और उनके घर वालों से मिले. 'किंग खान' के अलावा निर्माता-निर्देशक डेविड धवन, साजिद नाडियाडवाला और कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी भी सलमान से मिलने पहुंचे. अर्पिता ने एक ट्वीट में लिखा है, 'आज हमारे लिए बड़ा दिन है. और हम जानते हैं कि हम अकेले नहीं हैं.'

मुंबई में सलमान के घर के बाहर बुधवार सुबह से ही मीडिया और फैंस की भारी भीड़ जुट गई. सलमान के फैंस वाराणसी में भी सलमान के लिए दुआ मांगी.
कानपुर में भी सलमान के फैंस ने उनके लिए पूजा-अर्चना की. गौरतलब है कि 2002 में 27-28 सितंबर की रात को बांद्रा इलाके में फुटपॉथ पर सलमान की लैंड क्रूजर चढ़ गई थी. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए थे. मामले में सलमान को 10 साल कैद की सजा हो सकती है.

फैसले पर सट्टा बाजार गर्म
सलमान खान पर आने वाले फैसले को लेकर सट्टा बाजार भी गर्म रहा. बताया जाता है कि फैसले पर 2 हजार करोड़ का सट्टा लगाया गया था. सटोरियों ने सलमान के दोषी होने पर 30 पैसे और निर्दोष साबित होने पर 2 रुपये 80 पैसे का भाव रखा है. सटोरियों ने सलमान के पांच साल की सजा पर 1 रुपये 30 पैसे और दस साल की सजा पर 2 रुपये 50 पैसे का भाव रखा था. सलमान को लेकर बन रही फिल्मों पर पर करीब 200 करोड़ रुपये लगे हुए हैं.{mospagebreak}

Advertisement

क्या है दलील
सरकारी वकील की दलीलों के मुताबिक हादसे की रात सलमान खुद कार चला रहे थे और वो नशे में भी थे. लेकिन सलमान के वकील का कहना है कार सलमान नहीं ड्राइवर चला रहा था.

सरकारी वकील के मुताबिक हादसे के वक्त महबूब नाम के शख्स की जान लैंड क्रूजर चढ़ने की वजह से हुई, जबकि सलमान के वकील की दलील है कि महबूब की मौत सरकारी क्रेन से कार उठाते वक्त कार के गिरने की वजह से हुई. सरकारी वकील के मुताबिक हादसे के वक्त कार में सलमान के अलावा बॉडीगार्ड मौजूद था, लेकिन सलमान के वकील की दलील है कि ड्राइवर अशोक सिंह भी उस वक्त मौजूद थे और वही कार चला रहे थे. हिट एंड रन केस में अभी तक कुल 27 गवाहों की पेशी हुई है.

Advertisement
Advertisement