'हिट एंड रन' केस में दोषी ठहराए गए सलमान खान फिलहाल जेल जाने से बच गए हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें दो दिन की अंतरिम राहत देते हुए 8 मई तक जमानत दे दी है. सेशंस कोर्ट में जमानत की कागजी प्रक्रिया पूरी कर वह घर पहुंच गए. हाई कोर्ट में मामले पर अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी.
सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर के बाहर फैन्स का भारी हुजूम था, जिन पर काबू पाने के लिए पुलिस और सलमान के निजी बॉडीगार्डों को खासी मशक्कत भी करनी पड़ी. घर पर फिल्मी दुनिया के कई दोस्त सलमान का इंतजार कर रहे हैं.
हरीश साल्वे ने दिलाई जमानत
सलमान के लिए हाई कोर्ट से जमानत लेने का जिम्मा मशहूर वकील हरीश साल्वे को सौंपा गया था. साल्वे ने कोर्ट के सामने दलील दी कि अब तक सेशंस कोर्ट के आदेश का ऑपरेटिव पार्ट ही उन्हें मिला है और पूरे आदेश की कॉपी आने से पहले सलमान को जेल में नहीं डाला जा सकता. साल्वे ने कहा कि आदेश की पूरी कॉपी मिलने के बाद सलमान खुद सरेंडर कर देंगे. कोर्ट ने यह दलील स्वीकार करते हुए सलमान की जमानत दो दिन के लिए बढ़ा दी. बताया जा रहा है कि इसके बाद सलमान ने अपनी मां को फोन कर कहा, 'मैं घर आ रहा हूं.' सेशंस कोर्ट में 20 हजार रुपये का बॉन्ड भरने के बाद वह अपने भाई अरबाज, बहनों अर्पिता-अलवीरा और बॉडीगार्ड शेरा के साथ घर रवाना हो गए.
Mumbai: Salman Khan leaves from Sessions Court #SalmanVerdict pic.twitter.com/BO4yqAXB4w
— ANI (@ANI_news) May 6, 2015
Mumbai: Salman Khan leaves from Sessions Court. #SalmanVerdict pic.twitter.com/9Jj2Z0ueF4
— ANI (@ANI_news) May 6, 2015
Appeal has already been filed, he has been bailed out, HC has put no restrictions on him: Defence Counsel Shrikant Shivade #SalmanVerdict
— ANI (@ANI_news) May 6, 2015
सेशंस कोर्ट में बैठे रहे सलमानWe are happy with #SalmanVerdict , but we should also be given compensation: Mohd Kalim (Victim of Hit & Run case) pic.twitter.com/9fVV5BWSmL
— ANI (@ANI_news) May 6, 2015
जमानत से खड़े होते हैं सवाल: आभा सिंह
इससे पहले मुंबई की एक सेशंस कोर्ट ने 13 साल बाद दिसबंर 2002 की उस काली रात को लेकर अपना फैसला सुनाया. 'हिट एंड रन' केस में सलमान खान को सभी आरोपों में दोषी माना और पांच साल कैद की सजा सुनाई. सलमान को आर्थर रोड जेल भेजा जाना था, लेकिन जमानत मिलने के बाद उन्हें अंतरिम राहत मिल गई. उधर मामले में पीड़ित मोहम्मद कलीम ने कहा कि वह सजा से खुश हैं पर उन्हें मुआवजा भी मिलना चाहिए. {mospagebreak}
भाई-बहन और करीबी रहे कोर्ट में मौजूद
सुनवाई के दौरान सलमान खान के साथ उनके भाई-बहन और फिल्म इंडस्ट्री के करीबी दोस्त मौजूद रहे. उनकी बहन अलवीरा और अर्पिता भी वकील के साथ हाई कोर्ट पहुंचीं. उधर सेशंस कोर्ट में भाई अरबाज खान कोर्ट कैंटीन से सलमान के लिए 'डायट कोक' ले जाते देखे गए. सलमान सेशंस कोर्ट की खिड़की पर भाई अरबाज और बहन अर्पिता के साथ खड़े देखे गए. फिल्म प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री भी उनके साथ थे.
सेशंस कोर्ट ने सलमान पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. सजा सुनाए जाने के बाद कोर्टरूम में सलमान की आंखों में आंसू आ गए. सलमान और उनके वकील को अब फैसले की कॉपी का इंतजार है. फैसला सुनने के बाद सलमान कोर्ट रूम में बाबा सिद्दीकी के साथ सिर झुकाकर बैठे रहे.
गौरतलब है कि गैर इरादतन हत्या मामले में सलमान को 10 साल तक कैद की सजा सुनाई जा सकती थी. लेकिन जाहिर तौर पर सजा सुनाने से पहले कोर्ट ने बचाव पक्ष के दलीलों पर भी गौर किया है. सलमान हिट एंड रन मामले में पहले ही 18 दिन जेल में बिता चुके हैं, लिहाजा कुल सजा में से इसे घटाया जाएगा.
फैसले में क्या
फैसला सुनाते हुए जज ने कहा, 'यह साफ है और साबित होता है कि घटना की रात आप ही गाड़ी चला रहे थे और आपने शराब पी रखी थी.' जज ने इस दौरान बीएमडब्ल्यू केस का भी जिक्र किया. जबकि सलमान ने कोर्टरूम में एक लफ्ज भी नहीं कहा. जब जज से सलमान से पूछा कि क्या आप जानते हैं आपको 10 साल की कैद हो सकती है, सलमान ने अपना सिर झुका लिया.{mospagebreak}
वकील ने दिया चैरिटी का हवाला
कोर्ट में सजा के लिए बहस के दौरान सलमान खान के वकील ने सजा में नरमी बरतने की अपील की. इस दौरान सलमान के वकील ने अभिनेता की चैरिटी का भी हवाला दिया. वकील ने कहा, 'हम मुआवजे के लिए तैयार हैं. सलमान ने 600 बच्चों का इलाज करवाया है. वह चैरिटी के लिए 42 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं.' वकील ने नरमी बरतने के लिए सलमान के बीमार होने की भी अर्जी दी है. वकील ने कहा कि सलमान को दिल की बीमारी है. वह न्यूरो संबंधी बीमार से भी पीड़ित हैं.
सलमान की मां बीमार
कोर्ट में फैसले के बाद सजा पर बहस शुरू हुई. इसके थोड़ी देर बाद सलमान का परिवार कोटरूम से बाहर निकल गया. इस दौरान सलमान के छोटे भाई सोहेल खान भावुक दिखे, वहीं खबर है कि सलमान की मां सलमा खान बीमार हो गई हैं. फैसला आने के बाद वह बेहोश भी हो गईं.
कोर्ट में ही रो पड़ी बहनें
फैसला आने के ठीक बाद सलमान की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता कोर्टरूम में ही रोने लगीं. सोहेल खान भी कोर्ट में भावुक हुए. कोर्टरूम में भीड़ थी. सलमान के कुछ समर्थक भी कोर्टरूम में पहुंचे थे. भीड़ और शोर के कारण थोड़ी देर के लिए कोर्ट की कार्यवाही को रोका भी गया.
किन धाराओं में दोषी
कोर्ट ने सलमान को धारा 304 पार्ट-2 (गैर इरादतन हत्या), 337 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालना), 427 (संपत्ति को नुकसान), 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) के तहत दोषी माना है. गैर इरादतन हत्या के तहत सलमान को 10 साल कैद की सजा हो सकती है.
बताया जाता है कि फैसले के वक्त सलमान खान बिल्कुल स्तब्ध थे. वह बार-बार अपना पसीना पोछ रहे थे. कोटरूम में सलमान का परिवार भी मौजूद था और सभी कोर्ट के फैसले से सन्न थे.
इससे पहले बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे सलमान खान परिवार समेत मुंबई सेशन कोर्ट पहुंचे. सलमान के साथ भाई अरबाज और सोहेल के साथ ही बहन अर्पिता और अलवीरा का परिवार भी था.{mospagebreak}
Mumbai: Salman Khan leaves for Sessions Court #SalmanVerdict https://t.co/oeQuqy3hcS
— ANI (@ANI_news) May 6, 2015
अदालत के लिए निकलने से पहले सलमान को उनके पिता ने गले लगाकर रवाना किया. अदालत के फैसले से पहले बीती रात सलमान के मुंबई स्थित घर पर उनसे मिलने वालों का तांता लगा. इस दौरान सुपरस्टार शाहरुख खान भी सलमान से मिलने पहुंचे.जानकारी के मुताबिक, सलमान की छोटी बहन अर्पिता ने शाहरुख को मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में रिसीव किया. करीब एक घंटे तक शाहरुख सलमान और उनके घर वालों से मिले. 'किंग खान' के अलावा निर्माता-निर्देशक डेविड धवन, साजिद नाडियाडवाला और कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी भी सलमान से मिलने पहुंचे. अर्पिता ने एक ट्वीट में लिखा है, 'आज हमारे लिए बड़ा दिन है. और हम जानते हैं कि हम अकेले नहीं हैं.'
Today is a big day for us & we know we are not alone.Thank you for your Dua's , love & support always. God bless !
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) May 6, 2015
मुंबई में सलमान के घर के बाहर बुधवार सुबह से ही मीडिया और फैंस की भारी भीड़ जुट गई. सलमान के फैंस वाराणसी में भी सलमान के लिए दुआ मांगी.Salman Khan hit-and-run case verdict: Visuals of outside Salman Khan's residence. pic.twitter.com/nYQ3Q14nMF
— ANI (@ANI_news) May 6, 2015
Varanasi: People offer prayers for Salman Khan #SalmanVerdict pic.twitter.com/UOe03kl00f
— ANI (@ANI_news) May 6, 2015
कानपुर में भी सलमान के फैंस ने उनके लिए पूजा-अर्चना की.
Kanpur (UP): Prayers offered for Salman Khan #SalmanVerdict pic.twitter.com/Wx7zU5Cq6Z
— ANI (@ANI_news) May 6, 2015
गौरतलब है कि 2002 में 27-28 सितंबर की रात को बांद्रा इलाके में फुटपॉथ पर सलमान की लैंड क्रूजर चढ़ गई थी. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए थे. मामले में सलमान को 10 साल कैद की सजा हो सकती है.
फैसले पर सट्टा बाजार गर्म
सलमान खान पर आने वाले फैसले को लेकर सट्टा बाजार भी गर्म रहा. बताया जाता है कि फैसले पर 2 हजार करोड़ का सट्टा लगाया गया था. सटोरियों ने सलमान के दोषी होने पर 30 पैसे और निर्दोष साबित होने पर 2 रुपये 80 पैसे का भाव रखा है. सटोरियों ने सलमान के पांच साल की सजा पर 1 रुपये 30 पैसे और दस साल की सजा पर 2 रुपये 50 पैसे का भाव रखा था. सलमान को लेकर बन रही फिल्मों पर पर करीब 200 करोड़ रुपये लगे हुए हैं.{mospagebreak}
क्या है दलील
सरकारी वकील की दलीलों के मुताबिक हादसे की रात सलमान खुद कार चला रहे थे और वो नशे में भी थे. लेकिन सलमान के वकील का कहना है कार सलमान नहीं ड्राइवर चला रहा था.
सरकारी वकील के मुताबिक हादसे के वक्त महबूब नाम के शख्स की जान लैंड क्रूजर चढ़ने की वजह से हुई, जबकि सलमान के वकील की दलील है कि महबूब की मौत सरकारी क्रेन से कार उठाते वक्त कार के गिरने की वजह से हुई. सरकारी वकील के मुताबिक हादसे के वक्त कार में सलमान के अलावा बॉडीगार्ड मौजूद था, लेकिन सलमान के वकील की दलील है कि ड्राइवर अशोक सिंह भी उस वक्त मौजूद थे और वही कार चला रहे थे. हिट एंड रन केस में अभी तक कुल 27 गवाहों की पेशी हुई है.