scorecardresearch
 

सलमान हिट एंड रन: पुलिस ने खो दी बयान की कॉपी, सुनवाई टली

सलमान खान हिट एंड रन मामले में कोर्ट ने सुनवाई 25 जुलाई तक स्थगित कर दी है. मामले में पुलिस से दो गवाहों का लिखि‍त बयान कहीं गुम हो गया है, जबकि एक दिन पहले ही एक गवाह अपने बयान से मुकर गया है. अभियोजन पक्ष ने सेशन जज डीडब्ल्यू देशपांडे से कहा कि गवाहों के पुलिस के समक्ष दिए गए बयान नहीं मिल रहे हैं, जबकि दोनों गवाह पूछताछ के लिए तैयार थे.

Advertisement
X
सलमान खान की फाइल फोटो
सलमान खान की फाइल फोटो

सलमान खान हिट एंड रन मामले में कोर्ट ने सुनवाई 25 जुलाई तक स्थगित कर दी है. मामले में पुलिस से दो गवाहों का लिखि‍त बयान कहीं गुम हो गया है, जबकि एक दिन पहले ही एक गवाह अपने बयान से मुकर गया है. अभियोजन पक्ष ने सेशन जज डीडब्ल्यू देशपांडे से कहा कि गवाहों के पुलिस के समक्ष दिए गए बयान नहीं मिल रहे हैं, जबकि दोनों गवाह पूछताछ के लिए तैयार थे.

Advertisement

बयान की कॉपी गुम हो जाने के बाद बुधवार को सरकारी वकील जगन्नाथ वी केंजरलकर ने अदालत से कुछ और समय की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. अदालत ने पुलिस को बयान के कागजात का पता लगाने और उसे अदालत के सामने पेश करने तक सुनवाई 25 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी. रिटायर हो चुके जांच अधिकारी के सेंघल ने अदालत को बताया कि दोनों गवाहों के बयान बांद्रा मजिस्ट्रेट अदालत के पास हो सकते हैं, जहां इस मामले की सुनवाई पहले हो चुकी है.

गौरतलब है कि सेंघल के रिटायरमेंट के बाद मामले की जांच राजेंद्र काणे को सौंपी गई थी, जो बुधवार को अदालत में मौजूद थे. इस मामले में अभी तक 11 गवाहों से पूछताछ हो चुकी है, जिनमें से एक मंगलवा को बयान से मुकर गया. सलमान खान पर गैर इरादतन हत्या का मामला चल रहा है. इसमें उन्हें 10 साल तक कैद की सजा हो सकती है.

Advertisement

सलमान खान पर 28 सितंबर 2013 को अपनी गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ा देने का आरोप है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement