'हिट एंड रन' मामले में एक गवाह ने सलमान खान के खिलाफ अहम गवाही दी है. गुरुवार को मुंबई सेशन्स कोर्ट में सुनवाई के दौरान गवाह ने कहा कि होटल जे डब्ल्यू मैरियट से निकलते हुए कार की ड्राइविंग सीट पर सलमान ही बैठे थे और उन्होंने उसे (गवाह को) 500 रुपये बतौर टिप दिए थे.
बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि कार के पार्किंग टैग से ही यह पता लग सकता है कि कार कब आई, कब गई, कौन इसे ड्राइव करके लाया और कौन ले गया. अदालत में इस पर बहस की गई कि कार पर टैग लगाने की प्रक्रिया क्या है और उस रात कार किसने पार्क की थी.
गौरतलब है कि सलमान खान की कार से 12 साल पहले बांद्रा के एक फुटपाथ पर सोए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे तभी से ये मामला अभी तक चलता आ रहा है. गुम दस्तावेज मिल जाने के बाद मामले पर कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. इससे पहले जुहू के एक बार के मैनेजर ने सलमान खान को पहचानते हुए गवाही दी थी कि एक्सीडेंट से पहले सलमान खान रेस्त्रां में आए थे. हालांकि सलमान ने शराब पी थी या नहीं, इस बारे में मैनेजर ने स्पष्ट जानकारी होने से इनकार कर दिया था.
गवाह ने कहा कि योगेश ने लैंडक्रूजर पार्क थी और टैग फॉर्म भी उसी ने भरा था. कई सेलिब्रिटीज देर रात जे डब्ल्यू मैरियट होटल आया करते हैं. यह कहना ठीक नहीं है कि कभी-कभी सेलिब्रिटीज को कार होटल के बाहर खड़ी करने दी जाती है.