scorecardresearch
 

सलमान खान की सफाई, 'सैफई महोत्सव में जाकर की चैरिटी'

सैफई महोत्सव में परफॉर्म करने को लेकर मीडिया में हो रही किरकिरी पर सलमान खान की सफाई आ गई है. सलमान खान ने एक बयान जारी करके कहा है कि जब भी वे कोई परफॉर्मेंस देते हैं तो उनका मकसद उस इलाके में रहने वाले लोगों की मदद करना होता है.

Advertisement
X
सैफई महोत्सव में सलमान खान
सैफई महोत्सव में सलमान खान

सैफई महोत्सव में परफॉर्म करने को लेकर मीडिया में हो रही किरकिरी पर सलमान खान की सफाई आ गई है. सलमान खान ने एक बयान जारी करके कहा है कि जब भी वे कोई परफॉर्मेंस देते हैं तो उनका मकसद उस इलाके में रहने वाले लोगों की मदद करना होता है.

गौरतलब है कि एक तरफ मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ित राहत शिविरों में बदहाली की जिंदगी बिता रहे हैं, और दूसरी तरफ मुलायम और अखिलेश के गृह क्षेत्र सैफई में महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें कई बड़े बॉलीवुड सितारों ने हिस्सा लिया.

Advertisement

सलमान खान का बयान...
जब भी मैं किसी जगह परफॉर्मेंस या प्रमोशन के लिए जाता हूं तो मैं इसे हेल्थकेयर और शिक्षा के क्षेत्र में उस इलाके में रहने वाले लोगों की मदद करने के एक मौके के तौर पर देखता हूं. रविवार को नागपुर में Being Human ने महाराष्ट्र के 100 पेडियाट्रिक कार्डियक केस को आर्थिक मदद मुहैया करने का बीड़ा उठाया था.

और कुछ इसी तरह से इटावा में, Being Human ने बुधवार रात को परफॉर्मेंस देने वाले सभी कलाकारों की ओर से 200 पेडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी को फंड करने का ऐलान किया है.

सैफई में परफॉर्म करने वाले सभी कलाकारों ने मिलकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को 25 लाख रुपये दान दिया है जिसका इस्तेमाल एक इको मशीन, पेडियाट्रिक एंड नियो नेटल वेंटीलेटर व पेडियाट्रिक कार्डयिक आईसीयू में एक एक्स रे मशीन खरीदने के लिए किया जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने सोशल साइट ट्विटर के जरिए इस विवाद पर सफाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'कलाकार और सैलिब्रिटी के तौर पर हम अपनी क्षमता का इस्तेमाल दूसरों की मदद करने में इस्तेमाल करने में विश्वास रखते हैं.'

आपको बता दें कि सलमान खान और माधुरी दीक्षित के अलावा सैफई महोत्सव में कई बॉलीवुड कलाकारों ने परफॉर्म किया. आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, एली अब्राहम, मल्लिका शहरावत, रेमो, साजिद-वाजिद और हर्द कौर जैसे कलाकारों ने महोत्सव में आखिरी दिन प्रस्तुति दी थी.

Advertisement
Advertisement