बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने हाल में अपनी मूवी 'जय हो' के प्रमोशन के दौरान आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के लिए एक चैरिटी शो करेंगे. लेकिन अब वही सलमान दंगा पीड़ितों को रुलाने वाली अखिलेश सरकार के सैफई महोत्सव में शाम को ठुमके लगाते नजर आएंगे. सैफई महोत्सव के मीडिया कवरेज के लिए रोक लगा दी गई है. महोत्सव में कैमरे आदि ले जाने पर पाबंदी है.
महोत्सव में शामिल होने के लिए सिर्फ उत्तर प्रदेश से ही नहीं देश के अन्य प्रदेशों से भी मेहमान पहुंच गए हैं. सैफई में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. सवा लाख वाट के म्यूजिक सिस्टम का धूम धड़ाका, ढाई लाख वाट की स्टेज लाइट की चमक के बीच बॉलीवुड सितारों की परफार्मेंस दर्शकों को स्वप्नलोक में होने का अहसास कराएगी. हॉट स्टार रणवीर कपूर अपने मसल्स और एक्टिंग से तो वहीं दीपिका पादुकोण के ठुमके वहां मौजूद लोगों को मदहोश करेंगे. बिग बॉस सलमान खान दबंगई दिखाएंगे तो धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित लोगों को दीवाना बनाएंगी. एलीना डिक्रूज की नाजुक अदाएं प्रेमी दिलों को आह भरने पर मजबूर करेंगी.
बॉलीवुड स्टार्स की परफार्मेंस से रंगीन होने वाली रात में शरीक होने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार शाम ही सैफई पहुंच चुके हैं. उनके साथ पत्नी डिंपल यादव और बच्चे भी आ चुके हैं. कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने भी मंगलवार को ही डेरा डाल दिया है. मुलायम सिंह यादव बुधवार सुबह सैफई पहुंच गए. सैफई और इटावा के सभी सरकारी डाक बंगलों के अलावा होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशालाएं हाउसफुल हो चुके हैं.