एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि बीते 16 फरवरी को पुलिस नियंत्रण कक्ष में इस बाबत फोन किया गया.
पुलिस को शक है कि यह एक फर्जी फोन था और उसने इसे लेकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक कोई मामला दायर नहीं किया गया है. लेकिन फिर भी पुलिस मामले में कोई कमी नहीं रखना चाहती है. पुलिस ने उस जगह का पता लगा लिया है जहां से फोन किया गया था.