scorecardresearch
 

सलमान खान के हिट एंड रन केस में सुनवाई 21 जनवरी तक स्थगित

मुंबई के सेशन कोर्ट में सलमान खान से जुड़ा 11 साल पुराना हिट एंड रन मामला 21 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. प्रोसिक्यूशन इस मामले में फ्रेश ट्रायल के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेगा. मुंबई की एक कोर्ट ने इस मामले में फिर से सुनवाई का आदेश दिए थे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

मुंबई के सेशन कोर्ट में सलमान खान से जुड़ा 11 साल पुराना हिट एंड रन मामला 21 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. प्रोसिक्यूशन इस मामले में फ्रेश ट्रायल के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेगा. मुंबई की एक कोर्ट ने इस मामले में फिर से सुनवाई का आदेश दिए थे.

Advertisement

लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में जज डीडब्‍लू देशपांडे ने अभिनेता सलमान खान की ओर से दायर एक याचिका पर यह आदेश दिया गया था. सलमान ने अपनी याचिका में फिर से सुनवाई की मांग करते हुए कहा था कि मजिस्ट्रेट के समक्ष पहले पेश साक्ष्य खारिज किए जाएं क्योंकि वह अब गैर इरादतन हत्या के ज्यादा गंभीर आरोप का सामना कर रहे हैं. गौरतलब है कि सलमान खान पर अपनी गाड़ी से 5 लोगों को कुचलने का आरोप है.

सलमान ने इस केस का ट्रायल फिर से शुरू करने की मांग करते हुए कहा था कि इस मामले के सभी गवाह और सबूत को फिर से कोर्ट के सामने पेश किया जाना चाहिए. सलमान पर आरोप है कि 28 सितंबर 2002 की रात उन्होंने बांद्रा में फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया था, जिसमें से एक की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement