मुंबई के सेशन कोर्ट में सलमान खान से जुड़ा 11 साल पुराना हिट एंड रन
मामला 21 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. प्रोसिक्यूशन इस मामले
में फ्रेश ट्रायल के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेगा. मुंबई की एक कोर्ट ने
इस मामले में फिर से सुनवाई का आदेश दिए थे.
लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में जज डीडब्लू देशपांडे ने अभिनेता सलमान खान की ओर से दायर एक याचिका पर यह आदेश दिया गया था. सलमान ने अपनी याचिका में फिर से सुनवाई की मांग करते हुए कहा था कि मजिस्ट्रेट के समक्ष पहले पेश साक्ष्य खारिज किए जाएं क्योंकि वह अब गैर इरादतन हत्या के ज्यादा गंभीर आरोप का सामना कर रहे हैं. गौरतलब है कि सलमान खान पर अपनी गाड़ी से 5 लोगों को कुचलने का आरोप है.
सलमान ने इस केस का ट्रायल फिर से शुरू करने की मांग करते हुए कहा था कि इस मामले के सभी गवाह और सबूत को फिर से कोर्ट के सामने पेश किया जाना चाहिए. सलमान पर आरोप है कि 28 सितंबर 2002 की रात उन्होंने बांद्रा में फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया था, जिसमें से एक की मौत हो गई थी.