scorecardresearch
 

'नमो' के मुरीद हुए सलमान खान, बोले- नरेंद्र मोदी गुडमैन हैं, देश को मिले बेस्ट पीएम

गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए फिल्म स्टार सलमान खान ने कहा कि मोदी महान व्यक्ति हैं और मैं उन्हें आगे आने वाले वक्त लिए अपनी पूरी शुभकामनाएं देता हूं.

Advertisement
X
बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के साथ सलमान खान
बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के साथ सलमान खान

गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए फिल्म स्टार सलमान खान ने कहा कि मोदी महान व्यक्ति हैं और मैं उन्हें आगे आने वाले वक्त लिए अपनी पूरी शुभकामनाएं देता हूं. सलमान खान नरेंद्र मोदी के साथ लंच करने के बाद पतंग उत्सव में पहुंचे थे. उसी दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की.

Advertisement

नरेंद्र मोदी के साथ लंच किया सलमान खान ने

सलमान खान कहा कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात को बहुत ही प्रोग्रेसिव स्टेट बना दिया है. वह आप सबके फेवरिट हैं. हालांकि सलमान खान ने सीधे तौर पर नरेंद्र मोदी की सबसे बडी़ राजनीतिक महत्वाकांक्षा को सपोर्ट नहीं किया. देश का बेस्ट पीएम कौन हो, इस सवाल पर सल्लू बोले कि मेरी राजनीतिक समझ बहुत कम है. मैं इस तरह के सवालों के जवाब नहीं दे सकता. अगर कुछ बोलूंगा तो फंस जाऊंगा. इसके बाद सलमान खान ने कहा कि मैं बस यही चाहता हूं कि हर जगह सबसे अच्छा आदमी जीते और देश का खूब विकास हो.

सलमान खान का वोट कांग्रेस को
जब सलमान खान से पूछा गया कि आपकी नजर में बेस्ट कौन है, तो वह बोले कि यह तो आप पर निर्भर करता है. उन्होंने भीड़ से पूछा, आपके लिए कौन है बेस्ट मैन यहां पर, जवाब में शोर आया मोदी का. तो सलमान बोले हां, देखिए यहां आपके लिए मोदी जी हैं.मैं बांद्रा में रहता हूं. हमारे लिए वहां पर बाबा सिद्दीकी और प्रिया दत्त हैं. गौरतलब है कि प्रिया दत्त कांग्रेस की सांसद हैं.

Advertisement

सलमान खान बोले कि आपका मानना ये है न कि मोदी साहब ने गुजरात को बहुत ही प्रोग्रेसिव स्टेट बना दिया. है कि नहीं है. तो फिर आपके लिए इनसे बेटर आदमी कौन है.सलमान खान भी इनसे बेटर नहीं है.Salman Khan Flying kite

टीवी वाले फंसा देंगे मुझे
ज्यादा राजनीतिक सवाल सामने आए तो फिल्म जय हो के लीड स्टार सलमान खान बोले कि यार मैं इस फिल्म लाइन का हूं. फिल्मों के बारे में जो भी सवाल पूछें, क्लियर कट जवाब दे सकता हूं. यहां आप राजनीति पर सवाल पूछेंगे तो मेरे कम ज्ञान के कारण मैं फंसता जाऊंगा. फिर फंसना और टीवी पर आना. लेकिन ये ओके नहीं है. टीवी वालों को ये अच्छा लग सकता है. मगर मेरे भाई बंधुओं को ऐसा नहीं लगेगा. सलमान खान बोले कि मैं बस यही चाहता हूं कि बेस्ट मैन जीते.

मोदी जैसा प्यार हर सीएम को मिले
देश का अगला पीएम कौन होगा, इस सवाल पर सलमान खान बोले कि ये तो ऊपर वाला तय करेगा कि बेस्ट मैन इस देश का कौन है. उन्होंने कहा कि हर देश का विकास होना चाहिए. हम यही चाहते हैं. हम सब परेशान हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि हर स्टेट के लोग अपने सीएम को उतना प्यार करें जितना आप नरेंद्र मोदी को करते हो.Salman khan with Narendra Modi

Advertisement

पापा और मोदी साहब की चलती रहती है
अपने पिता और मशहूर फिल्म राइटर सलीम खान की मोदी पर टिप्पणियों से जुड़े सवाल को सलमान खान ने हल्के से किनारे कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरे वालिद साहब और मोदी साहब की बातचीत चलती रहती है.मुझे मोदी साहब बहुत अच्छे लग रहे हैं.आज पहली बार उनसे मुलाकात हुई है. मुझे उम्मीद है कि आगे भी ऐसा होता रहेगा. फिर सलमान खान ने चलते चलते कहा कि मोदी महान हैं, राज्य के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं. मैं उन्हें ऑल द बेस्ट बोल रहा हूं.

Advertisement
Advertisement