अपनी निजी जिंदगी में सलमान खान भले ही अभी ट्रांजिट फेज में हों, लेकिन जल्द ही वह अपने फैंस को खुशखबरी दे सकते हैं. जी हां, कटरीना कैफ से अलगाव के बाद अकेलेपन को एंजॉय कर रहे सलमान खान का कहना है कि उनकी लाइफ में जल्द ही कुछ होने वाला है.
शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में फिनाले सेशन के दौरान सलमान ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अभी वह अकेले हैं और उनकी जिंदगी में फिलहाल कोई लड़की नहीं है. सलमान ने कहा, 'मैं अभी ट्रांजिट फेज में हूं. 15 साल से अब तक मुझे पहले कभी ऐसा मौका नहीं मिला इसलिए अभी इसे एंजॉय कर रहा हूं. अच्छा लग रहा है. रिलैक्स फील कर रहा हूं. दो-ढ़ाई साल हो गए हैं ऐसे में जल्द ही मेरी लाइफ में कुछ होने वाला है.'
दूसरी ओर, अपने सिंगल स्टेटस के बारे में सलमान ने कहा कि उन्हें अकेला होना अच्छा लग रहा है, लेकिन कभी-कभी उन्हें कमी महसूस होती है.
सेशन 'व्हाय बीइंग ह्यूमन मैटर्स' के दौरान सलमान ने होस्ट कोयल पुरी रिंचेट के सवालों का बखूबी जवाब दिया. इस दौरान सलमान ने एक-एक कर अपनी जिंदगी के कई पहलुओं के बारे में चर्चा की. सलमान ने कहा कि वह कॉन्क्लेव में आने से पहले डरे हुए थे. लेकिन अब ठीक महसूस कर रहे हैं.
फेवरेट गर्ल के बारे में
सलमान ने फेवरेट गर्ल के सवाल पर मजाकिया लहजे में ही सही अपनी पसंद जाहिर कर दी. सलमान ने कहा, 'मेरी फेवरेट गर्ल वह होगी, जिसमें थोड़ा-थोड़ा सब होगा. वह बहुत अच्छी होगी.' सलमान ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह कुछ-कुछ आपकी तरह होगी. उसके बाल, जिस्म और दिमाग भी आपकी तरह होंगी. दूसरी ओर शादीशुदा महिलाओं के सवाल पर सलमान ने कहा कि उनकी विवाहित महिलाओं में कोई दिलचस्पी नहीं है.
'मैंने अपनी फैमिली को बहुत दुख दिए हैं'
सलमान खान परिवार के होनहार बेटे हैं? इस सवाल का जवाब देते वक्त सलमान थोड़े भावुक भी हुए. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए मेरे पिता और मेरी दोनों मां जिंदगी में अहम हैं. मेरे पिता और परिवार मेरी सफलता से खुश हैं. लेकिन जितने दुख मैंने उनको दिए हैं शायद ही किसी ने दिए. मैं बचपन से नटखट हूं. गिरता-पड़ता था. उन्हें दुख होता था. आज भी उन्हें अपने बेटे के बारे में उलटी-पुलटी बातें सुननी पड़ती हैं. मेरे जेल के एपिसोड और जो मुझ पर कोर्ट के मामले हैं उनसे उन्हें दुख होता है.'
सलमान ने आगे कहा कि हर मां की तरह उनकी मां भी उनके लिए 24 घंटे प्रार्थना करती हैं. सलमान ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि 3-4 महीने पहले जब बिल्डिंग के अंदर सायरन बजा तो उनकी मां को लगा कि फिर कुछ हुआ, जबकि ऐसा कुछ नहीं था.
बातों-बातों में शाहरुख का जिक्र
अपने भाइयों के साथ फिल्मों में काम करने के सवाल पर सलमान ने कहा कि उन्हें भाइयों के साथ काम करना पसंद है. वहीं उन्होंने इस दौरान शाहरुख खान का भी जिक्र किया. सलमान ने कहा कि साथ काम करने का मतलब है कि आपकी कैमिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'जब हम करण-अर्जुन कर रहे थे तब मैंने शाहरुख से कहा था कि हम परदे पर भाई हैं तो असल जिंदगी में भी वैसे ही दिखेंगे और हैं. अगर मैं करण-अर्जुन पार्ट-2 करता हूं तो उसमें भी ऐसा ही दिखेगा.'
'फिल्मों में एक्ट नहीं करता असल जिंदगी में करता हूं'
सलमान खान का कहना है कि वह खुद को एक्टर नहीं मानते. उन्होंने इस बारे में सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मुझमें कोई एक्टर नहीं है. मैं अपनी फिल्मों के एक्ट नहीं करता. हां, लेकिन मैं अपनी असल जिंदगी में एक्टिंग करता हूं जब कैमरा सामने नहीं होता.'
दिखी 'जय हो' की टीस
सलमान की बातों में 'जय हो' की टीस भी दिखी. उन्होंने चर्चा के दौरान कहा, 'मैंने संदेश के साथ फिल्म करने की कोशिश्ा की, लेकिन लोगों को पसंद नहीं आई. अब आगे से मोबाइल से ही मैसेज भेजने की कोशिश करूंगा. यह सस्ता है और लोग पढ़ते भी हैं.'
'चैरिटी करता हूं ताकि कुछ अच्छा कर सकूं'
अपनी चैरिटी फर्म 'बीइंग ह्यूमन' के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा कि वह कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए चैरिटेबल ट्रस्ट खोला है. सलमान ने कहा, 'मुझे नहीं पता मैं यह किस कारण कर रहा हूं लेकिन जिस कारण भी कर रहा हूं काम तो अच्छा कर रहा हूं.'
'जब तक काम आओ लोग साथ होते हैं'
गुड और बैड पर्सनैलिटी के सवाल पर सवाल ने दो टूक जवाब दिया कि ऐसा कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा, 'यह इमेज का खेल है. जब सलमान दोस्तों के लिए कुछ भी कर सकता है तो वह अच्छा है. लेकिन जैसे ही वह चीजों के बारे में सोचने लगता है. वह बदल गया है क्योंकि वह अब चूजी हो गया है. कठोर हो गया है.' सलमान ने आगे कहा कि जो सच्चे दोस्त हैं वह आज भी साथ हैं और खुश हैं. जिनको काम से मतलब था वह अब दूर हो गए हैं.
सिंगल स्टेटस और पजेसिव ब्वॉयफ्रेंड
सलमान खान का कहना है कि वह पहले पजेसिव थे, लेकिन अब नहीं है. अपने सिंगल स्टेटस और गर्लफ्रैंड्स से रिश्तों के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा, 'जब आप रिलेशन में होते हैं तो हर वह कुछ करते हैं ताकि वह आपको छोड़ कर नहीं जाए, लेकिन जब कुछ काम नहीं करता है तो आप यही कह सकते हैं कि जाओ यार.'
सलमान ने आगे स्पष्ट किया कि वह अभी सिंगल हैं और इन दिनों यह एक अच्छा बदलाव है. सलमान ने कहा कि उन्हें ज्यादा टोका-टोकी पसंद नहीं है और संभव है कि यह उनके रिश्तों की कमजोरी है.
दूसरी ओर, सेशन की समाप्ति पर जब इंडिया टुडे ग्रुप के सीईओ आशीग बग्गा ने सलमान खान से अमिताभ बच्चन का उदाहरण देते हुए पूछा कि 71 साल की उम्र में वह खुद को कहां देखते हैं तो सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 71 की उम्र में उन्हें तब बहुत बुरा लगेगा जब 23-24 साल की लड़कियों को उनके अपोजिट लीड रोल में कास्ट किया जाएगा.