बीजेपी सांसद और गायक मनोज तिवारी ने सलमान खान के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के कलाकारों का बचाव किया था. मनोज तिवारी के कहा कि 'मुझे लगता है सलमान खान ने बहुत गलत बात कही है और सलमान को फौरन इस मसले पर माफी मांगनी चाहिए.'
बीजेपी सांसद ने कहा कि रक्तपात के बदले हमें कला नहीं चाहिए. अगर पाकिस्तान रक्तपात करना चाहता है तो हम कला क्यों चाहें? पाकिस्तान में धोनी फिल्म के बैन होने पर सवाल उठाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वहां महेंद्र सिंह धोनी की फिल्म बैन कर दी गई है. क्या सुशांत सिंह राजपूत कलाकार नहीं हैं? सिर्फ हम ही कला का ख्याल क्यों रखें?
मनोज ने आगे कहा कि 'रक्तपात के साए में कला नहीं होती है.' मनोज तिवारी ने कहा कि सलमान खान बड़े स्टार हैं उन्हें पाकिस्तान में अपनी फैन फॉलोइंग की नहीं भारतीय जनमानस की चिंता करनी चाहिए. सलमान खान फौरन इस ब्यान पर माफी मांगे.