scorecardresearch
 

हिट एंड रन केस में सलमान की पेशी आज

बॉलीवुड के दो दिग्गज, सलमान और संजय दत्त दोनों ही आज तक कानूनी उलझनों में बुरी तरह उलझे हैं. सलमान के खिलाफ चिंकारा मामले में आरोप तय हो चुके हैं और हिट एंड रन की सुनवाई आज होनी है. बांद्रा कोर्ट में इस केस को लेकर आज सलमान पेश हो सकते है. सलमान के वकील कह रहे है कि अभी तक सलमान को समन नहीं मिला है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बॉलीवुड के दो दिग्गज, सलमान और संजय दत्त दोनों ही आज तक कानूनी उलझनों में बुरी तरह उलझे हैं. सलमान के खिलाफ चिंकारा मामले में आरोप तय हो चुके हैं और हिट एंड रन की सुनवाई आज होनी है. बांद्रा कोर्ट में इस केस को लेकर आज सलमान पेश हो सकते है. सलमान के वकील कह रहे है कि अभी तक सलमान को समन नहीं मिला है.

सलमान रविवार को ही अमेरिका से अपना इलाज कर मुंबई लौटे है. एयरपोर्ट पर जब सलमान से इस केस को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि ये सवाल पूछने के लिए ना तो सही जगह है और ना ही सही वक्त.

बढ़ी सलमान की मुश्किलें, अब कैसे बचेगा ‘दबंग’
ये करीब दस साल पुराना केस है, जब 28 सितंबर 2002 की रात को बांद्रा इलाके सलमान की कार ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया था. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गयी थी और चार बुरी तरह जख्मी हो गए थे. अब सवाल ये है कि हिट एंड रन का ये मामला सलमान के लिए बड़ी मुसीबत कैसे बनता चला गया.

Advertisement

दरअसल इस केस में पहले लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज हुआ था लेकिन सेशन कोर्ट में केस ट्रांसफर होने के बाद सलमान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप तय किए गए.
कोर्ट ने कहा सलमान का ये मालूम था कि तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से जानलेवा हादसा हो सकता है. सलमान ने अपने बॉडीगार्ड की सलाह को भी नजरअंदाज कर दिया था. इस केस में सलमान को अधिकतम दस साल की सजा हो सकती है. सलमान खान की तरफ से गैर इरादतन हत्या वाले आरोप के खिलाफ भी चुनौती दी गई है.

हिट एंड रन केस के बाद सलमान को काले हिरण शिकार मामले में भी 27 अप्रैल को जोधपुर की अदालत में पेश होना होगा. इस बीच सलमान ने रविवार देर शाम संजय दत्त के घर जाकर मुलाकात की. सलमान के साथ उनके पिता सलीम खान और बहन अलविरा भी थी. कहीं ना कहीं दोनों का दर्द साझा है. दोनों ही इन दिनों कानूनी उलझनों के शिकार हैं. शायद इस मुलाकात में दोनों ने एक दूसरे के लिए राहत की दुआ मांगी हो.

Advertisement
Advertisement