काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को बेल मिलेगी या उन्हें जेल में ही वक्त गुजारना पड़ेगा, इस पर कुछ देर बाद फैसला होने की संभावना है. अगर सलमान खान को आज जमानत नहीं मिलती है तो उनके पास क्या विकल्प रहेंगे, इस पर भी सलमान के वकील विचार कर रहे हैं. वहीं शुक्रवार को बेल पर सुनवाई करते हुए जज रवींद्र जोशी ने फैसला सुरक्षित रख लिया था और अब उनका ट्रांसफर सिरोही हो गया है. ऐसे में जानें शनिवार को सलमान के केस में क्या क्या हुआ:
1. शनिवार सुबह इस सस्पेंस के साथ शुरुआत हुई कि सलमान खान के केस की आज सुनवाई होगी या नहीं? अगर होगी तो कौन से जज इस केस की सुनवाई करेंगे.
2. इसके पीछे वजह राजस्थान कोर्ट का देर रात आया फैसला था. राजस्थान हाई कोर्ट ने देर रात 87 जजों के एकमुश्त तबादलों का आदेश जारी किया है. सलमान की बेल याचिका पर सुनवाई कर रहे जोधपुर सेशंस कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी का तबादला हो गया है.
3. लगभग 10 बजे तक सेशन जज रवींद्र कुमार जोशी पहुंचे कोर्ट.
4. सीजेएम देव कुमार खत्री से किया परामर्श. खत्री ने ही सुनाई थी सलमान को पांच साल की सजा.
5. 10 बजे के करीब ही सलमान के वकील, बहन अलवीरा, बॉडीगार्ड शेरा और मैनेजर पहुंचे सेशन कोर्ट. उनके पहुंचने पर कोर्ट में हंगाम हुआ.
6. 10:20 के आसपास सीजेएम देव कुमार खत्री सेशन जज रवींद्र कुमार जोशी से मुलाकात के बाद कोर्ट से निकले. सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी सेशन कोर्ट पहुंचे. साथ ही सलमान के वकील महेश बोरा भी कोर्ट पहुंचे.
7. 10:30 के बाद इस केस में सुनवाई शुरू हुई. सरकारी वकील ने किया सलमान की जमानत का विरोध. सलमान खान की जमानत पर सुनवाई कर रहे हैं जज रवींद्र कुमार जोशी
9. सेशन कोर्ट में केस से जुड़े सभी रिकॉर्ड लाए गए. सलमान की बहन अलवीरा बेहोश हुई.
10. 11 बजे रवींद्र कुमार जोशी ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद प्रावधान पढ़ा. इसके बाद घोषणा हुई कि आगे की कार्रवाई और जमानत पर फैसला लंच के बाद होगा.