मुंबई की सेशन अदालत ने जब बुधवार को सलमान खान को 5 साल कैद की सजा सुनाई तो 'दबंग' के परिवार समेत करोड़ों फैंस की धड़कनें तेज हो गई. खबर आई कि सलमान को कोर्ट से सीधे आर्थर रोड जेल ले जाया जाएगा. लेकिन तभी कोर्ट के इस रीयल लाइफ सीन में वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे की एंट्री होती है और महज कुछ घंटों बाद सलमान को बेल मिल जाती है.
बुधवार को इंटरनेट पर जितनी चर्चा सलमान की थी, उतनी ही हरीश साल्वे की भी. 56 साल के साल्वे एक रील लाइफ हीरो के 'सुपरहीरो' बनकर उभरे. साल्वे ने हाई कोर्ट में तर्क दिया कि ऑर्डर की कॉपी नहीं मिलने के कारण सलमान को जेल भेजा जाना सही नहीं है. वरिष्ठ वकील के इस तर्क को सही मानते हुए हाई कोर्ट ने अभिनेता को 2 दिन की अग्रिम जमानत दे दी.
पूर्व सॉलिसिटर जनरल साल्वे खास तौर पर सलमान के लिए दिल्ली से मुंबई पहुंचे थे. इसमें कोई शक नहीं है कि 6 मई को हरीश साल्वे ने जो कर दिखाया है, उससे वह कॉरपोरेट घरानों, सेलिब्रिटी और राजनेताओं के और भी चहेते बन गए हैं. एक वरिष्ठ वकील कहते हैं, 'वह सफल हैं क्योंकि वह बहुत मेहनत करते हैं और उनके सोचने की क्षमता जबरदस्त है. वह कभी अपना आपा नहीं खोते हैं और यही उनकी खासियत है.'
दादा क्रिमिनल लॉयर, नानी टैक्स लॉयर
साल्वे का जन्म नागपुर में हुआ है. उनके दादा पीके साल्वे अपने जमाने के जानेमाने क्रिमिनल लॉयर रह चुके हैं. जबकि हरीश साल्वे ने अपने शुरुआती दिनों में बॉम्बे में अपनी टैक्स लॉयर नानी के जूनियर के तौर पर कानूनी दांवपेच की सीख ली.
मुंबई से दिल्ली शिफ्ट होने के बार हरीश साल्वे ने एक और प्रतिष्ठित वरिष्ठ वकील सोली सोराबजी के साथ काम किया.
साल 1992 में सुप्रीम कोर्ट ने हरीश साल्वे को 'वरिष्ठ अधिवक्ता' पदवी दी और 1999 में सॉलिसिटर जनरल बनाया. लेकिन जब सरकार ने 2002 में उन्हें लगातार दूसरी बार के लिए यह पद ऑफर किया तो उन्होंने मना कर दिया. समझा जाता है कि सत्ताधारी दल कांग्रेस से बेस्ट बेकरी गुजरात दंगा मामले में अनबन के कारण उन्होंने ऐसा किया. हालांकि आधिकारिक तौर पर उन्होंने 'व्यक्तिगत' कारणों का हवाला दिया.
हरीश साल्वे और चर्चित मामले
साल 2011 में साल्वे ने खुद को अवैध खनन मामले से अलग किया, जिसमें वह एक से अधिक पार्टी का प्रतिनिधित्व कर चुके थे. 2012 में उन्होंने वोडाफोन को 1,1000 करोड़ रुपये के टैक्स मामले में मदद की. रिलायंस गैस विवाद मामले में भी हरीश साल्वे मुकेश अंबानी की तरफ से कोर्ट में मौजूद थे.
आधी रात को बाबा रामदेव पर कार्रवाई मामले में हरीश साल्वे ने दिल्ली पुलिस का भी पक्ष कोर्ट के सामने रखा था. लेकिन साल्वे को अपना वकील बनाना काफी खर्चीला भी है. बताया जाता है कि हरीश साल्वे एक दिन के लिए 30 लाख रुपये तक फीस लेते हैं. यही नहीं, खबर है कि मुकेश अंबानी ने गैस विवाद मामले में सिर्फ वकील पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए थे.