scorecardresearch
 

सलमान खुर्शीद का ट्वीट, UPA के दौरान पायलट बने अभिनंदन

कांग्रेस नेता ने जहां विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य की तारीफ की है, वहीं यह भी बताने की कोशिश की है कि वो यूपीए सरकार के दौरान फाइटर पायलट बने.

Advertisement
X
Salman Khursheed
Salman Khursheed

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के शौर्य की तारीफ करते हुए ऐसा ट्वीट किया है, जैसा अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के बाद कांग्रेस द्वारा किया गया था और जिसके लिए पार्टी को जमकर आलोचना झेलनी पड़ी थी.

पाकिस्तान के फाइटर विमान को ध्वस्त करने वाले बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन की शुक्रवार देर रात वापसी के बाद हर कोई उनके साहस और निडरता को सलाम कर रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने शनिवार देर शाम एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में खुर्शीद विंग कमांडर को बधाई देने साथ इस बात का भी क्रेडिट लेते दिखे कि उनकी नियुक्ति यूपीए सरकार के दौरान हुई थी.

सलमान खुर्शीद ने लिखा कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को बहुत बधाई, जिन्होंने भारत की तरफ से दुश्मन का सामना किया. उन्होंने लिखा, 'हमें गर्व है कि अभिनंदन 2004 में विंग कमांडर बने और यूपीए सरकार के दौरान वो फाइटर पायलट बने.'

Advertisement
बता दें कि अभिनंदन नेशनल डिफेंस अकेडमी से ग्रेजुएट हैं और 2004 में वह फाइटर प्लेन पायलट के तौर पर वायुसेना में शामिल हुए. इसी साल अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था, और मनमोहन सिंह के नेतृत्व में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी थी. सलमान खुर्शीद ने अपनी सरकार के दौरान विंग कमांडर के वायुसेना में आने की बात ही अपने लिए गर्व का विषय बताया है.

श्रीदेवी को लेकर भी किया था ऐसा ट्वीट

इससे पहले साल 2018 में मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर सलमान खुर्शीद की पार्टी कांग्रेस ने भी ऐसा ही ट्वीट किया था. कांग्रेस ने श्रीदेवी की मौत पर दुख जताते हुए कहा था कि 2013 में यूपीए सरकार के दौरान ही उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. कांग्रेस पार्टी के इस रुख पर उसकी जमकर आलोचना हुई थी.

Advertisement
Advertisement