scorecardresearch
 

मनमोहन सिंह ने रोकी सलमान खुर्शीद की हज यात्रा

कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की हज यात्रा को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रोक दिया है.  उनकी जगह विदेश राज्य मंत्री ई. अहमद भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में हज यात्रा पर गए हैं.

Advertisement
X
सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद

अपने ट्रस्ट की ओर से सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप झेल रहे कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की हज यात्रा को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रोक दिया है. उनकी जगह विदेश राज्य मंत्री ई. अहमद भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में हज यात्रा पर गए हैं.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि मौजूदा विवाद के चलते उन्हें भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में हज यात्रा करने से रोका गया है. वहीं कई लोगों का कहना है कि यह फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयासों के बाद आया है. उन्हें सोमवार को हज यात्रा के लिए रवाना होना था और अगले हफ्ते के आखिर तक वापस आना था.

खुर्शीद की जगह विदेश राज्य मंत्री ई. अहमद जेद्दाह के लिए रवाना हुए. रियाद में भारतीय प्रतिनिधि हामिद अली इस दो सदस्यीय भारतीय दल के दूसरे सदस्य होंगे. अहमद इससे पहले 2006 में भी हज प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर चुके हैं.

गौरतलब है कि एक समाचार चैनल के ‘स्टिंग ऑपरेशन’ में खुर्शीद और उनकी पत्नी की संस्था ‘जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट’ पर विकलांग लोगों को उपकरण मुहैया कराने के लिए जारी कोष के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए हैं. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने खुर्शीद पर निशाना साधा. खुर्शीद ने इन आरोपों का खंडन किया है, हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement