क्रांगेस के वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद एक और विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. बेतुकी बयानबाजी का नया नमूना पेश करते हुए सलमान खुर्शीद ने सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग का मजाक उड़ाया है. खुर्शीद ने कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देश ऐसे होते हैं, जिसपर चलने से पार्टी का चुनाव हारना तय है, जीतने का सवाल ही नहीं उठता. ये खबर एक अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी है.
लंदन में एक कार्यक्रम में बोलते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा, 'सिर्फ तीन हैं वो और वह ये तय करते हैं कि चुनाव कैंपेन के दौरान किस शब्द का इस्तेमाल करेंगे और किसका नहीं. ऐसा प्रतीत होता है कि मानों वह कह रहे हों कि आप कुछ भी ऐसा न बोलें या कुछ भी ऐसा न करें जिससे चुनाव जीत सकें. आपकी कोशिश चुनाव हारने की होनी चाहिए.'
सलमान खुर्शीद यहीं नहीं रुके. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करते हुए कहा कि सांसदों को निर्देश देने की बजाय सुप्रीम कोर्ट अपना काम ठीक से करे. उन्होंने कहा कि भारत में कोर्ट सारे फैसले करते हैं. ये भी तय करता है कि किस शख्स को संसद होना में चाहिए और किसको नहीं.
उन्होंने कहा, 'जज बैठते हैं और तय करते हैं कि यह नहीं होना चाहिए. अधिकारियों को कोर्ट के अपमान की धमकी तक देते हैं. दो जज ये तय कर सकते हैं कि कोई सांसद चुनाव लड़ सकता है या नहीं. उसे किस तरह का हलफनामा दाखिल करना होगा? वह क्या कर सकता है?'