पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ने पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार को सतर्क रहना होगा.
आजतक से खास बातचीत में सलमान खुर्शीद ने कहा, 'यह चिंता का विषय है. ऐसा क्यों हो रहा है और यहां तक बात कैसे पहुंची, इस पर बहुत सारे सवाल हैं. लेकिन हमारे देश की अस्मिता और सुरक्षा का सवाल भी है. हम सिर्फ इतना ही कह सकते हैं कि हमारी सरकार को सतर्क रहने की आवश्यकता है, किसी धोखे में नहीं रहना है एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, बहुत बड़ा कर्तव्य निभाना है और जिसमें सारा देश साथ देगा.'
सरकार गंभीर नहीं है!
सलमान खुर्शीद ने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में सरकार गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ऐसे समय में बाहर हैं तो क्या संदेश भेजना है, क्या कार्रवाई हो रही है, इसकी जानकारी देश को होनी चाहिए. ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री इजरायल में ही खो गए हैं और वहां उनका स्वागत हुआ है तो वह बिल्कुल लुप्त हो गए हैं खो गए हैं. यह उनका अपना निर्णय है. इस समय प्रधानमंत्री को और सरकार को अपना पूरा ध्यान और पूरा समय इस समस्या को देना चाहिए.
छाती ठोकना और चिल्लाना समझदारी की बात नहीं
उन्होंने कहा कि इस समय विश्व की गंभीर स्थिति बनी हुई है. हमारे लिए यह जरूरी नहीं कि हम भी उसी भाषा में बात करें, जिस भाषा में चीन कर रहा है. पूरी दुनिया में और अमेरिका, चीन, भारत का त्रिकोण है. किसके कैसे संबंध बनते हैं, इसका पूरी दुनिया में बहुत व्यापक और दूरगामी असर होगा. इसलिए बड़ी समझदारी और सुबूत से काम करने की जरूरत है, लेकिन यह भी सही है कि हम पीछे नहीं हट सकते हैं. छाती ठोकना और चिल्लाना वह भी बहुत समझदारी की बात नहीं है.
25 साल की मेहनत को खराब न करें
सलमान खुर्शीद ने कहा, 'जब भी ऐसा कुछ होता है, समझदार लोग समाधान निकालने का प्रयास करते हैं. बात को ठंडा करने का प्रयास करते हैं. हमारे चीन के संबंध बहुत अच्छे नहीं थे, राजीव जी ने जाकर एक बार फिर से मधुर संबंध करने का प्रयास किया. बातचीत शुरू हुई, बहुत हद तक हम आगे बढ़े हैं. अब जो कुछ भी पिछले बीस 25 वर्षों में की हुई मेहनत है, जिसमें कुछ पाया गया है, चीन और भारत के मधुर संबंध बने है. मैं नहीं समझता हूं कि उसको ख़राब करना चाहिए.