विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का आज से 2 दिन का चीन दौरा शुरू हो रहा है. खुर्शीद के इस दौरे से दोनों मुल्कों के रिश्तों में आई खटास कम होने की उम्मीद है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय विदेश मंत्री की यात्रा भारत और चीन के संबंधों को मज़बूती की ओर ले जाएगी. लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के बाद, दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. हालांकि भारत की ओर से कड़ा संदेश मिलने के बाद, चीनी सैनिक वापस चले गए. इसके अलावा निम्न खबरों पर बनी रहेगी नजर...
84 के दंगों के दोषियों के लिए सजा का ऐलान
84 के सिख दंगों से जुड़े एक मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत आज 5 दोषियों के लिए सजा का ऐलान करेगी. ये वही मुकदमा है जिसमें कांग्रेस के नेता सज्जन कुमार को अदालत ने बरी कर दिया था. सज्जन कुमार को बरी किए जाने के खिलाफ सिख समुदाय की नाराजगी जारी है. सज्जन के खिलाफ गवाही देने वाली निरप्रीत कौर, 3 मई से भूख हड़ताल पर बैठी हैं. निरप्रीत का वजन क़रीब 8 किलो कम हो चुका है. दंगा पीड़ितों ने इंसाफ पाने के लिए ऊपरी अदालत में अपील करने मन बनाया है.
रेल और कानून मंत्री पर गिर सकती है गाज
कोयला घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद कानून मंत्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यलय के रवैये पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. अगर कानून मंत्री को हटाया जाता है तो इसकी आंच प्रधानमंत्री तक पहुंच सकती है. इसी वजह से कांग्रेस ने कर्नाटक का मुख्यमंत्री तय हो जाने के बाद क़ानून मंत्री और रेलमंत्री पवन बंसल के बारे में अंतिम फैसला करेगी. आज शाम होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इन मुद्दों पर भी विचार हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक अश्विनी कुमार को कानून मंत्रालय से हटाकर दूसरा मंत्रालय भी दिया जा सकता है. जबकि रिश्वत कांड में घिरे रेलमंत्री पवन बंसल के बचने की उम्मीद कम ही है.
महेश कुमार की पेशी
रेल घूसकांड में रिश्वत देने के आरोपी महेश कुमार को आज अदालत में पेश किया जाएगा. रिश्वतकांड का खुलासा होने के बाद महेश कुमार को रेलवे बोर्ड से निलंबित किया जा चुका है. आरोप है कि महेश ने मनचाहा पद हासिल करने के लिए रेलमंत्री पवन बंसल के भांजे के साथ, बिचौलियों के जरिए करोड़ों की डील की थी. इस केस में बंसल के भांजे विजय सिंगला और महेश कुमार समेत 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
सुदीप्तो सेन की कोलकाता की अदालत में पेशी
पश्चिम बंगाल के चिटफंड घोटाले के आरोपी सुदीप्तो सेन की आज कोलकाता की अदालत में पेशी है. पुलिस सुदीप्तो की रिमांड हासिल करने की कोशिश करेगी ताकि उससे और जानकारी निकलवाई जा सके. सूत्रों के मुताबिक पुलिस पता लगाना चाहती है कि सुदीप्तो के रिश्ते लेफ्ट के किन नेताओं से रहे हैं. दूसरी तरफ लेफ्ट का कहना है कि तृणमूल सरकार सुदीप्तो सेन को बचाने की कोशिश कर रही है इसीलिए घोटाले की सीबीआई करवाने से अभी तक परहेज किया जा रहा है.
टी-20 लीग
टी-20 लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में पंजाब का मुकाबला राजस्थान से होगा. ये मैच शाम को 4 बजे मोहाली में शुरू होगा. अगर राजस्थान ये मैच जीत जाता है तो पंजाब के लिए प्ले ऑफ में जगह बनाना बेहद मुश्किल हो जाएगा. आज के दूसरे मुकाबले में पुणे का मुकाबला कोलकाता से होगा. पुणे की टीम टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है जबकि चैंपियन कोलकाता के लिए आखिरी चार में पहुंचना नामुमकिन के बराबर ही है. इस टूर्नामेंट में कोलकाता ने 12 मैच खेले हैं और सिर्फ 4 में टीम को जीत मिली है.