घुसपैठ को लेकर चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद 9 मई को चीन की राजधानी बीजिंग जाएंगे. हालांकि उन्होंने चीन के साथ कड़वाहट की बात से इनकार करते हुए कहा है कि बातचीत से ही मसले को को सुलझाया जा सकता है.
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के मुताबिक, 'हमने चीन के सामने अपना विरोध जता दिया है. इस मामले का हल व्यवस्था के तहत ही निकलेगा.' इस बीच भारत की सरहदों पर चीन की चाल जारी है. चीन बार-बार चुनौती देने पर आमादा है. भारत बातचीत की पेशकश करता है और चीन घुसपैठ कर अपनी रंगत दिखाता है. ताजा खबर चीन की ओर से हवाई घुसपैठ की है.
भारतीय सीमा में घुसे चीनी हेलीकॉप्टर
आधिकारिक सूत्रों से बुधवार को खबर मिली है कि 21 अप्रैल को चीन के दो हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसीमा में घुसे थे. घटना लेह से करीब 300 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में चुमार इलाके की है.
बताया जा रहा है कि दोनो हेलीकॉप्टर काफी देर तक भारत की सीमा में मंडराते रहे. इस दौरान हेलीकॉप्टरों से खाने पीने के सामनों के कैन, सिगरेट के पैकेट और स्थानीय भाषा में लिखे नोट गिराए गए.
जिस इलाके में ये घुसपैठ हुई है, वहां से चीन के अधिग्रहण वाले अक्साई चिन के लिए भी एक रास्ता जाता है. पिछले साल ही सितंबर महीने में भी चीन के हेलीकॉप्टर इस इलाके में घुसे आए थे, तब यहां उसके कुछ फौजी भी उतरे थे और भारतीय फौज के कुछ पुराने बंकरों और टेंट को तहस नहस कर दिया था.
भारत और चीन के बीच तनाव बरकरार
पिछले चंद दिनों में चीन ने तीसरी बार भारत की ओर आंखे तरेरी है. इससे ठीक 6 दिन पहले दौलतबेग ओल्दी इलाके में चीनी प्लाटून ने घुसपैठ की थी, जहां अब भी उनकी फौज टेंट लगा कर जमी हुई है. इस घुसपैठ पर भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है.
ताकि हिमाकत न करे चीन
बातचीत के जरिए चीनी सेना को वापस भेजने की भारत की कोशिश भी नाकाम हो चुकी है. अब इस इलाके में चीन की ओर से हर मुमकिन खतरे को टालने के लिए भारतीय फौज की तैनाती भी बढ़ायी जा रही है. जाहिर है अब वक्त आ गया है कि चीन को कड़े तेवरों के साथ संदेश दिए जाएं ताकि वो आगे ऐसी घुसपैठ की हिमाकत ना करे.