यूपीए में कैबिनेट मंत्री रहे सलमान खुर्शीद जल्द ही किताब लिखने वाले हैं. वे यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के पांच सालों पर किताब लिखेंगे. मनमोहन एक्सीडेंटल PM: सलमान खुर्शीद
खुर्शीद इस किताब के जरिए यह खुलासा करेंगे कि किस तरह अलग-अलग मामलों में यूपीए सरकार को बेवजह बदनाम किया गया. सूत्रों ने बताया कि खुर्शीद इस किताब में अपनी ही सरकार में मंत्री रहे पी चिदंबरम पर हमला कर सकते हैं. इसके अलावा 2जी आवंटन में जीरो लॉस थ्योरी का भी समर्थन करेंगे.
पूर्व विदेश मंत्री की किताब में यूपीए 2 की उपलब्धियों का जिक्र होगा और घोटाले के आरोपों का जवाब भी.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में किताबों के जरिए यूपीए कार्यकाल से जुड़े कई खुलासे हुए. इस वजह से पूर्ववर्ती यूपीए सरकार गलत कारण से सुर्खियों में रही. पूर्व सीएजी विनोद राय और मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर रहे डॉ. संजय बारू और पूर्व कोयला सचिव पीसी पारिख की किताबों में यूपीए की नीतियों से लेकर कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए गए थे.