दीपा मेहता की फिल्म ‘मिडनाइट चिल्ड्रेन’ के प्रचार के लिये विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी के भारत आने पर अभी अनिश्चितता कायम है. यह फिल्म रुश्दी के इसी नाम के नॉवेल से प्रेरित है.
किताबों की दुकानों की सीरीज वाली कंपनी ‘लैंडमार्क’ ने एक बयान जारी कर कहा कि रुश्दी और फिल्म निर्माता प्रचार के लिये 24 जनवरी को दिल्ली आयेंगे.
हालांकि इस फिल्म से संबंधित पी.आर. एजेंसी ने कहा कि वह रुश्दी को बुलाने का पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन उनके आने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.