मशहूर लेखक सलमान रुश्दी ने ट्विटर के जरिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि उनके (ममता बनर्जी) के कहने पर कोलकाता पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोका .
रुश्दी को अपनी किताब 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' पर बनी इसी नाम की फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कोलकाता जाना था. रुश्दी ने ट्वीट किया, 'मेरे पास आयोजकों के आमंत्रण और टिकट दोनों है. आयोजक झूठ बोल रहे हैं.'
रुश्दी ने एक और ट्वीट में लिखा, 'कोलकाता पुलिस ने मेरे कार्यक्रम के बारे में मुस्लिम लीडर्स को बताया और उन्हें विरोध प्रदर्शन करने के लिए उकसाया. इसके पीछे साफ तौर से ममता बनर्जी का हाथ है. ममता बनर्जी ने ही कोलकाता पुलिस को मेरे यहां आने से रोकने को कहा.'
गौरतलब है कि रुश्दी की 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' किताब पर फिल्म-मेकर दीपा मेहता ने इसी नाम से फिल्म बनाई है. रुश्दी इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में भारत आए हुए थे. शुक्रवार तड़के रुश्दी लंदन के लिए रवाना हो गए.