scorecardresearch
 

सूखाग्रस्त इलाकों में सलमान खान ने पहुंचाया पानी

महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाकों की मदद के लिए फिल्म अभिनेता सलमान खान आगे आए हैं. सलमान खान अपने फाउंडेशन 'Being Human' के बैनर तले सूखा प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए पानी के टैंकर्स भेज रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बॉलीवुड स्टार सलमान खान का गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त मराठवाड़ा क्षेत्र में मदद के लिए आगे आया है.

औरंगाबाद संभागीय आयुक्त को ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ की ओर से हाल में मिले ई-मेल के अनुसार यह एनजीओ छह से 31 मई तक मराठवाड़ा के सूखाग्रस्त जिलों में पानी के 2500 टैंक मुहैया कराएगा जिनमें प्रत्येक की संचयन क्षमता 2000 लीटर होगी.

बीड आवासीय जिला आयुक्त बी एम काम्बले ने बताया कि उन्हें भी संभागीय आयुक्त से इस संबंध में मेल मिला था.

काम्बले ने कहा, ‘हमें ई-मेल मिला है कि बीड जिले को ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ पानी के 750 टैंक मुहैया कराएंगा. हमने इन टैंकों के वितरण के संबंध में संभागीय आयुक्त को सूचित कर दिया है.’ ई-मेल के अनुसार एनजीओ बीड को 750, उस्मानाबाद एवं जालना को पांच-पांच सौ और औरंगाबाद एवं नांदेड को ढाई-ढाई सौ टैंकर मुहैया कराएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement