अभिनेता सलमान खान की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘दबंग’ बॉक्स ऑफिस पर भी दबंग ही साबित हो रही है. कमाई के मामले में फिल्म ‘दबंग’ ने बीते हफ्ते यानि पहले 3 दिन में आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ को पीछे छोड़ते हुए करीब 47 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
18 करोड़ रुपए की लागात से बनी फिल्म ‘दबंग’ कमाई के मामले में भी दमदार साबित हो रही है. इतना ही नहीं सलमान की ये फिल्म उनकी सफल रही फिल्म ‘वॉंटेड’ से भी कोसों आगे निकल गई है.
‘दबंग’ ने जहां पहले दिन 14 करोड़ रुपए की कमाई की वहीं ‘वॉंटेड’ 5 करोड़ रुपए से कम कारोबार कर पाई थी. ये फिल्म सभी जगह हाउसफुल जा रही है.
सलमान खान इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं जो कि भ्रष्ट होते हुए भी एक नेकदिल इंसान हैं. चुलबुल पांडे के किरदार में सलमान ने फिल्म समीक्षकों की वाह-वाही भी बटोरी है.
देखना होगा कि दबंग हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने या कुल कमाई करने के मामले में भी ‘3 इडियट्स’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. ‘3 इडियट्स’ की कुल कमाई 202 करोड़ की थी, जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई है.
ओपनिंग के मामले में ‘दबंग’ ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. मुन्नी पर नोटों की बारिश हुई है और 18 करोड़ की लागत से बनी सलमान की यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘राजनीति’ ने पहले तीन दिन में 34 करोड़ कमाए थे, वहीं शाहरुख खान की ‘माई नेम इज खान’ ने पहले तीन दिनों में 33.2 करोड़ कमाए थे. ‘हाउसफुल’ ने 32 करोड़, तो आमिर की ‘गजनी’ ने 30 करोड़ कमाए थे.