scorecardresearch
 

फिल्म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन ने जिसका किरदार निभाया था, प्रोजेरिया से पीड़ित सैम बर्न्‍स नहीं रहे

बिग बी अमिताभ बच्‍चन ने जिस शख्‍स का परदे में किरदार निभाया था, वह अब नही रहे. बिग बी को इस भूमिका के लिए काफी सराहा गया था. अमिताभ के किरदार को प्रभावित करने वाले सैम बर्न्स का बोस्‍टन में निधन हो गया है. बर्न्‍स की उम्र 17 वर्ष की थी. सैम प्रोजेरिया सिंड्रोम से पीड़ित थे.

Advertisement
X
17 वर्षीय सैम बर्न्स
17 वर्षीय सैम बर्न्स

बिग बी अमिताभ बच्‍चन ने जिस शख्‍स का परदे पर किरदार निभाया था, वह अब नहीं रहे. बिग बी को इस भूमिका के लिए काफी सराहा गया था. अमिताभ के किरदार को प्रभावित करने वाले सैम बर्न्स का बोस्‍टन में निधन हो गया. बर्न्‍स की उम्र 17 वर्ष की थी. सैम प्रोजेरिया सिंड्रोम से पीड़ित थे.

Advertisement

इस बीमारी से करीब 100 लोग पीड़ित हैं. इससे पीड़ितों के शरीर में बाल नहीं होते हैं. व्यक्ति अपनी उम्र से काफी बड़ा दिखाई देने लगता है. इसके अलावा पीड़ितों को बुढ़ापे में होने वाली बीमारियां भी घेर लेती हैं. बर्न्‍स पर डॉक्यूमेंट्री भी बनाई जा चुकी है. जब बर्न्‍स महज 22 महीने के थे, तब यह पता चला कि वे प्रोजेरिया से पीड़ित हैं. तब लोगों को इस बीमारी के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं थी.

बर्न्‍स की ही बीमारी को आधार बनाकर इस बीमारी से लड़ने के लिए विशेषज्ञों ने रिसर्च आगे बढ़ाई. सैम की इस बीमारी के कारण उनके माता-पिता ने प्रोजेरिया रिसर्च फाउंडेशन बनाया था.

Advertisement
Advertisement