scorecardresearch
 

अपनी वापसी को बुरी नजर से बचाने के लिए कई नुस्ख़े आजमा रहे हैं अमर सिंह

कलम के साथ-साथ अमर सिंह एक अंगूठी भी पहनते है जिसमें हनुमान चालीसा और कुरान की आयत लिखी है. अमर सिंह बोले कि कलम और अंगूठी उनके रक्षक जो उनके खिलाफ षड्यंत्र रचते है उसे दूर करता है.

Advertisement
X
अमर सिंह का अनोखा अंदाज
अमर सिंह का अनोखा अंदाज

Advertisement

समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह अपनी राजनीतिक वापसी के बाद काफी बदले-बदले नजर आ रहे हैं. उनकी वापसी पर कोई नजर ना लगे इसके लिए अमर सिंह लगातार बुरी नजर को दूर करने के लिए कई नुस्ख़े अाजमा रहे है. इस बाबत वह अपनी जेब में हमेशा एक कलम रखते है जिसपर ऊं से लेकर गणेश और सूर्य भगवान है. अमर सिंह कहते है कि यह कलम उन्हें बुरी नजर से बचाता है.

कलम के साथ-साथ अमर सिंह एक अंगूठी भी पहनते है जिसमें हनुमान चालीसा और कुरान की आयत लिखी है. अमर सिंह बोले कि कलम और अंगूठी उनके रक्षक जो उनके खिलाफ षड्यंत्र रचते है उसे दूर करता है.

गौरतलब है कि अमर सिंह का राजनीतिक सफर किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं है, पिछले दो दशक में उनकी कहानी में कई उतार चढ़ाव आए. एक समय पर समाजवादी पार्टी में अमर सिंह की तूती बोलती थी लेकिन फिर वह हाशिये पर चले गए. लेकिन उन्होंने फिर एक बार दमदार वापसी है.

Advertisement
Advertisement