मंगलवार से संसद का मॉनसून सत्र की शुरुआत हो गई है और पहले ही दिन टीडीपी द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नोटिस जारी किया जिसे स्पीकर सुमित्रा महाजन ने स्वीकार कर लिया. इस प्रस्ताव पर शुक्रवार को वोटिंग होगी.
इस बारे में संसद के बाहर समाचार एजेंसी एएनआई के रिपोर्टर ने जब समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव से पूछा कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उनका क्या स्टैंड है तो वह भड़क गए.
राम गोपाल ने पत्रकार को जवाब दिया, 'क्या आप नहीं जानते क्या स्टैंड है?' इस पर जब पत्रकार ने उनसे अपना स्टैंड साफ करने की बात दोहराई तो राम गोपाल भड़क गए. उन्होंने क्या जवाब दिया- देखिए वीडियो-
#WATCH Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav on being asked about party's stand on #NoConfidenceMotion, uses a cuss word. pic.twitter.com/R9AhlU2hhQ
— ANI (@ANI) July 19, 2018
बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत मंगलवार (18 जुलाई) से हुई है. सत्र की शुरुआत के पहले ही दिन कांग्रेस और टीडीपी के कई सांसदों ने स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था जिसमें से एक प्रस्ताव को सदन में 50 से ज्यादा सांसदों के समर्थन के बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन की ओर से स्वीकार कर लिया गया. शुक्रवार को इस प्रस्ताव पर वोटिंग करवाई जाएगी.
शत्रुघन सिन्हा करेंगे बीजेपी का समर्थन
अपनी पार्टी के खिलाफ बयान देने के लिए जाने जाने वाले शत्रुघन ने संकट के इस समय में अपनी पार्टी और केंद्र सरकार का साथ देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होने वाली वोटिंग में वो मोदी सरकार का साथ देंगे और इसके खिलाफ वोट करेंगे. शत्रुघन के अलावा अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली वोटिंग के दौरान शिवसेना ने भी सरकार का साथ देने की बात कही है. शिव सेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि हमारी कोई मजबूरी नहीं है इसलिए हम सरकार के साथ रहेंगे.
वहीं डीएमके ने टीडीपी द्वारा लाए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है. डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि हम AIADMK से भी संसद में अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने का आग्रह करेंगे.