scorecardresearch
 

समाजवादी पार्टी ने सरकार से समर्थन वापसी की धमकी दी

आतंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए केंद्र की संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर दवाब बढ़ रहा है. समाजवादी पार्टी चाहती है कि पाकिस्तान के आतंकवादी कैंपों पर हमले हों.

Advertisement
X
अमर सिंह
अमर सिंह

आतंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार पर दवाब बढ़ रहा है. समाजवादी पार्टी चाहती है कि पाकिस्तान के आतंकवादी कैंपों पर हमले हों. पार्टी महासचिव अमर सिंह ने लगे हाथ सरकार को अल्टीमेटम भी दे दिया. समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह का ये बयान कांग्रेस सरकार को मुश्किल में डाल सकता है.

अमर सिंह का कहना ये है कि उनके सिवा समाजवादी पार्टी में सभी चाहते हैं कि कांग्रेस से समर्थन वापस ले लिया जाए. बहाना ये है कि यूपीए सरकार आतंकवाद के मुद्दे पर सख्त नहीं है, और ना ही वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी कैंपों पर हमले के बारे में विचार कर रही है. अमर सिंह के मुताबिक पार्टी की संसदीय दल की गुरुवार को होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर बातचीत होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी.

Advertisement
Advertisement