आतंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार पर दवाब बढ़ रहा है. समाजवादी पार्टी चाहती है कि पाकिस्तान के आतंकवादी कैंपों पर हमले हों. पार्टी महासचिव अमर सिंह ने लगे हाथ सरकार को अल्टीमेटम भी दे दिया. समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह का ये बयान कांग्रेस सरकार को मुश्किल में डाल सकता है.
अमर सिंह का कहना ये है कि उनके सिवा समाजवादी पार्टी में सभी चाहते हैं कि कांग्रेस से समर्थन वापस ले लिया जाए. बहाना ये है कि यूपीए सरकार आतंकवाद के मुद्दे पर सख्त नहीं है, और ना ही वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी कैंपों पर हमले के बारे में विचार कर रही है. अमर सिंह के मुताबिक पार्टी की संसदीय दल की गुरुवार को होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर बातचीत होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी.