खाद्य सुरक्षा विधेयक को पारित कराने में समर्थन के लिए शर्ते रखते हुए समाजवादी पार्टी ने कहा कि वह विधेयक का समर्थन करेगी बशर्ते उसके द्वारा सुझाये गये संशोधनों को स्वीकार किया जाए.
सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा, ‘मैंने संशोधन पेश किये हैं. यदि ये संशोधन स्वीकार किये जाते हैं तो अच्छी बात है अन्यथा हम विधेयक का विरोध करेंगे.’
उनसे सवाल किया गया था कि क्या उनकी पार्टी खाद्य सुरक्षा विधेयक का समर्थन करेगी? यह पूछने पर कि क्या खाद्य विधेयक को लेकर उनकी कांग्रेस के साथ बैठक हुई है, यादव ने कहा कि उनकी सभी पार्टियों के साथ बैठक हुई है. आगे जब पूछा गया कि बैठक का नतीजा क्या रहा तो बोले कि आप इसे सदन में देख चुके हैं.
सपा ने प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा विधेयक में संशोधन पेश करते हुए कहा है कि पोषण सुधारने के लिए चावल के साथ दालें भी वितरित हों. पार्टी किसानों को उनकी फसल का उचित भुगतान दिलाना चाहती है और प्रति व्यक्ति अधिक अनाज वितरण चाहती है.
उधर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने खाद्य सुरक्षा विधेयक पर रुख कायम करने के लिए पार्टी के लोकसभा सांसदों की बैठक की.
बैठक में उपस्थित सपा के एक सांसद ने बताया कि हम विधेयक का समर्थन करेंगे. लेकिन पार्टी ने खाद्य सुरक्षा योजना को बेहतर बनाने के लिए संशोधन पेश करने का फैसला किया है.
खाद्य मंत्री के वी थॉमस और संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने सोमवार को यादव से मुलाकात कर खाद्य सुरक्षा विधेयक पर उनका समर्थन मांगा था.