अनुशासनहीनता में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कोई सानी नहीं है और शायद इस सच्चाई से प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अच्छी तरह वाकिफ है.
बाराबंकी में अपनी पार्टी विधायक की पुत्री की शादी पर उन्हें बधाई देने पहुचे अखिलेश यादव को अपना चेहरा दिखाने के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता धक्का मुक्की करने लगे.
इस दौरान बाराबंकी की महिला जिलाधिकारी खुद को असहज महसूस करने लगी तो अखिलेश यादव को खुद बाराबंकी की महिला जिलाधिकारी को वहां से हटने को कहना पड़ा. मुख्यमंत्री ने महिला डीएम से कहा कि ये नहीं रुकेंगे, आप जाईये.
आपको याद होगा कि अखिलेश यादव अपने शपथ ग्रहण समारोह में खुद भी अपने कार्यकर्ताओं की अनुशासन हीनता का शिकार हो चुके है.