scorecardresearch
 

भिड़े ने 'बुद्ध' पर पीएम मोदी के बयान को बताया गलत, तो NCP ने दे डाली नसीहत

संभाजी भिड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ये गलत कहा कि भारत ने दुनिया को बुद्ध दिया. यह अब उपयोगी नहीं है. उन्होंने कहा कि दुनिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमें छत्रपतत्रि शिवाजी महाराज और उनके पुत्र संभाजी महाराज चाहिए ना कि बुद्ध.

Advertisement
X
दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े (फाइल फोटो- Aajtak)
दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े (फाइल फोटो- Aajtak)

Advertisement

  • पीएम के बुद्ध वाले बयान पर संभाजी ने दिया विवादित बयान
  • कहा- भारत को छत्रपतत्रि शिवाजी महाराज चाहिए ना कि बुद्ध
  • बुद्ध को समझने के लिए 'बुद्धि' की जरूरत: आव्हाड

दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े उर्फ भिड़े गुरुजी ने फिर विवादित बयान दिया है. 'शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान' के प्रमुख ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये कहना गलत है कि भारत ने बुद्ध को पूरी दुनिया को दिया.  

संभाजी भिड़े ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने ये गलत कहा कि भारत ने दुनिया को बुद्ध दिया. यह (बुद्ध का शांति और सहिष्णुता का संदेश) अब उपयोगी नहीं है. दुनिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमें छत्रपतत्रि शिवाजी महाराज और उनके पुत्र संभाजी महाराज चाहिए ना कि बुद्ध. प्रधानमंत्री गलत थे ऐसा कहने में. सिर्फ महाराष्ट्र ही प्रधानमंत्री की गलती को सुधार सकता है.' भिड़े ने ये बात सांगली में सालाना दुर्गा माता दौड़ के दौरान कही.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र महासभा  (UNGA) के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने विश्व नेताओं के समक्ष कहा था कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया. साथ ही उन्होंने वैश्विक शांति और सौहार्द में भारत के योगदान का उल्लेख भी किया था.  

भिड़े के बयान पर आव्हाड की प्रतिक्रिया

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने भिड़े के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. आव्हाड ने कहा, 'बुद्ध को समझने के लिए 'बुद्धि' की जरूरत होती है. पीएम मोदी को महाराष्ट्र को बताना चाहिए कि वे बुद्ध के साथ हैं या भिड़े के. महाराष्ट्र की भूमि साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने की किसी भी कोशिश के लिए शिवाजी के नाम के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देगी.'

आव्हाड ने कहा, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि नाथूराम गोडसे और भिड़े दोनों ही महाराष्ट्र में पैदा हुए. भिड़े का नाम कोरेगांव भीमा दगों में सामने आया था. पीएम मोदी भिड़े के लिए सम्मान रखते हैं.'

                                                                                                         - सांगली में स्वाति चिखालिकर के इनपु्ट के साथ

Advertisement
Advertisement