कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा के संबंध में मंगलवार रात से अफवाहों का दौर जारी है. ऐसे में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश जाने पर निशाना साधा है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि 'राहुल फिर छुट्टी मनाने चले गए हैं.'
उन्होंने कांग्रेस में राहुल की यात्रा को लेकर एक मत न होने का भी आरोप लगाया. पात्रा ने कहा कि 'ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल को जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया है. पहले तो कांग्रेस ने ये बयान दिया था कि वह निजी छुट्टी पर जा रहे हैं और अब कहा जा रहा है कि राहुल एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विदेश गए हैं.'
विरोधियों के मुंह पर ताला लगाने के लिए मंगलवार रात कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी दी कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका के आस्पेन में एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गए हैं. उन्होंने कहा, हम सभी अफवाहों को खारिज करते हैं.