गायक अदनान सामी को पद्म सम्मान दिए जाने के बाद मचे सियासी हंगामे के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विपक्ष पर हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कहा कि पैसे लेकर देश को बांटने का काम जो कांग्रेस पार्टी कर रही है, उससे साफ होता है कि 'कांग्रेस का हाथ-देश बांटने वालों के साथ, कांग्रेस का हाथ-आगजनी वालों के साथ, कांग्रेस का हाथ-आतंकवादियों के साथ.'
PFI वही संगठन है जो प्रोफेसरों के हाथ काटता है
संबित पात्रा ने कहा कि PFI वही संगठन है जो प्रोफेसरों के हाथ काटता है, ये आगजनी और आतंकवाद को बढ़ावा देता है. सोनिया गांधी क्या ऐसे संगठन से पैसा लेकर आपकी पार्टी काम करती हैं? उन्होंने कहा कि, 'ये वही सोनिया गांधी जी की पार्टी है, जिसने जाकिर नाइक से डोनेशन लिया था. ये पूरा दिखाया गया था और बाद में उन्होंने कहा था कि हमने वापस कर दिया.'
देशद्रोहियों से इकरार और अच्छे मुसलमानों से इनकार
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अदनान सामी के पद्मश्री को लेकर एक राजनीतिक बखेड़ा खड़ा करने का प्रयास कांग्रेस और तथाकथित लिब्रलस द्वारा किया जा रहा है. ये आरोप संबित पात्रा ने एक कॉन्फ्रेंस में लगाए.
संबित पात्रा ने कहा कि अदनान सामी की मां नौरीन खान भारतीय हैं और वो जम्मू से हैं. आज हम कांग्रेस से ये सवाल पूछना चाहते हैं कि क्या जम्मू कश्मीर की मुस्लिम महिलाओं के प्रति यही सम्मान है? जब उनके बच्चों को पद्मश्री दिया जाता है तो इनको परेशानी होती है. संबित पात्रा ने कहा कि देशद्रोहियों के लिए इकरार और अच्छे मुसलमानों के लिए इनकार, ये कैसी बात है?
बाबा रामदेव बोले- मुस्लिमों के खिलाफ भ्रम फैला रहे सियासी दल
तेरी ऊंची शान है भगवन
मेरी अर्जी मान ले भगवन
तू है सब कुछ जानने वाला
मैं हूं तेरा मानने वाला
कैसे-कैसों को दिया है
ऐसे वैसों को दिया है
कांग्रेस की सोच थोड़ी सी लिफ्ट करा दे
सद्बुद्धी उनको जरा गिफ्ट करा दे: डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/nyRf0T2VJz
— BJP (@BJP4India) January 27, 2020